इस देश में इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगने वाला है बैन, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग

Social Media Ban: सोशल मीडिया के बढ़ते लत के कारण सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने जा रही है.

Social Media Ban: सोशल मीडिया के बढ़ते लत के कारण सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Australia Government Set to ban Social Media for childs upto 16 Year

Social Media Ban

Social Media Ban: बच्चों को अब स्मार्टफोन की लत गई है. हर बच्चा अब सोशल मीडिया पर दिन-रात लगा रहता है. मोबाइल के कारण बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ फिटिकल एक्टिविटी से दूर होते जा रहे हैं. इससे उनके स्वास्थ्य पर असर दिखाई देने लगा है. इसे लेकर अब सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया है. देश के प्रधानमंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी है. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक-इंस्टाग्राम नहीं चला पाएंगे. 

Advertisment

क्या बोले प्रधानमंत्री

यह फैसला भारत सरकार ने नहीं बल्कि, भारत के खास दोस्त ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने लिया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि टेक कंपनियां बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठा पाई हैं. कंपनियों की नाकामी के कारण सरकार अब यह कदम उठाने जा रही है. सोशल मीडिया असल में बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है, जिस वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है.

एक्स और टिकटॉक पर भी बैन

ऑस्ट्रेलिया के कम्युनिकेशन मिनिस्टर मिशेल रोलैंड ने कहा कि फैसला का असर मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ-साथ टिकटॉक और एक्स पर दिखाई देगा. 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि यूजर्स उम्र सीमा के हिसाब से हो. बच्चों के पैरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं है. क्योंकि पैरेंट्स पहले से ही बच्चों की ऑनलाइन सिक्योरिटी को लेकर परेशान हैं. ऐसे में अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया इस्तेमाल करते मिलते हैं तो माता-पिता या बच्चों पर जुर्माना नहीं लगेगा. 

फैसले को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के फैसले को जनता से सकारात्मक समर्थन मिल रहा है. अल्बनीज ने कहा कि नया कानून इस सप्ताह तक सामने आ जाएगा. नवंबर में कानून को संसद में पेश किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया से इस विशेष फैसले की शुरुआत हो रही है पर आने वाले समय में इसका असर दूसरे देशों में भी दिखाई देगा. सोशल मीडिया ने जैसे बच्चों को नुकसान पहुंचाया है उसी वजह से फैसले का स्वागत हो रहा है.  

Social Media
      
Advertisment