/newsnation/media/media_files/2025/02/11/WioGujC4NrQP6N2lGRJO.jpg)
afghanistan consulate (social media)
तालिबान ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास का नियंत्रण संभालने को लेकर भारत सरकार से चर्चा आरंभ कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने भारतीय अधिकारियों को प्रस्तावित राजनयिकों की एक नई लिस्ट सौंपी है. इसमें दोहा में तालिबान के प्रतिनिधि सुहैल शाहीन के बेटे नजीब शाहीन का नाम भी सामने आया है.
ये भी पढे़ं: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
अफगानिस्तान दूतावास नवंबर से बंद है
आपको बता दें कि नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास नवंबर से बंद हो चुका है. नए अपडेट के तहत तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की 8 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात में हुई मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने शुरू हुए. बैठक में तालिबान ने नई दिल्ली को अपने राजनयिक उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी है.
ये भी पढे़ं: Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
भारत इस मामले को सतर्कता बरतेगा
कनाडा में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत शिंकाई कारोखैल का कहना है कि भारत इस मामले को सतर्कता से देखेगा. उन्होंने कहा कि भारत तालिबान के अनुरोध को पूरी तरह से खारिज नहीं कर सकता है. मगर राजनयिक भूमिकाओं को लेकर मंजूरी देने में वह सतर्कता बरतने वाला है. पाकिस्तान की खुफिया और सेना के साथ तालिबान के गहरे संबंध रहे हैं.
इस्लामाबाद के सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों की नियुक्ति से बचाव
ऐसे में नई दिल्ली इस्लामाबाद के सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों की नियुक्ति से बच सकती है. बीते माह यूएई में मिसरी और मुत्ताकी से मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद जगा रही है. इस बैठक में भारत के साथ संतुलित तालमेल को लेकर संबंधों को मजबूत बनाने की बात हो रही है.