Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. BCCI के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है जिसके कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. यह दूसरा ICC टूर्नामेंट होगा जिसमें बुमराह चोट के कारण नहीं खेलेंगे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी वो इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
वरुण चक्रवर्ती ने यशस्वी जायसवाल को किया रिप्लेस
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल की भी छुट्टी हो गई है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीं इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. यशस्वी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. पहले मैच में उन्हें खेलना का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल नहीं किया गया. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. गिल ने बतौर ओपनर अच्छा खेला था. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित के साथ गिल की ओपनिंग करेंगे.
हर्षित राणा ने बुमराह को किया रिप्लेस
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक सभी टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव करने की अनुमति दी थी. इसके बाद टीमों को किसी भी बदलाव के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेना आवश्यक होगा. BCCI ने जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब हर्षित राणा राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बैक-अप के रूप में रखा गया था. इसके बाद नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. राणा ने वनडे का 2 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 4 विकेट चटकाए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराना चाहते हैं बेन डकेत, इंग्लैंड के 3-0 से क्लीन स्वीप होने पर उन्हें नहीं पड़ेगा फर्क
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड फिट नहीं होते हैं तो RCB इस गेंदबाज को दे सकती है मौका, गेंद और बल्ले दोनों से मचा रहा धमाल