IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार (12 फरवरी) को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. अब रोहित शर्मा की अगवाई वाली टीम इंडिया बुधवार को अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के कंधे पर क्लीन स्विप से बचने की जिम्मेदारी होगी. इसी बीच इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेत ने एक हैरान करने वाला बयान दिए हैं.
बेन डकेत ने दिया अजीबो-गरीब बयान
बेन डकेत ने बयान दिया है कि अगर हम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से हारते हैं तो कोई बड़ी समस्या नहीं है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बेन डकेट ने कहा, "हम यहां एक चीज के लिए आए हैं और वह है चैंपियंस ट्रॉफी जीतना. हमें अब भी विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं. कुछ खिलाड़ी अपने थोड़ी-बहुत फॉर्म में हैं और वो पैर जमा रहे हैं. यह एक बड़ी सीरीज है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी बड़ा टूर्नामेंट है. अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक हम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हरा देते हैं. अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा करते हैं तो कोई भी इस सीरीज को याद नहीं रखेगा."
19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया दुबई में अपना मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड फिट नहीं होते हैं तो RCB इस गेंदबाज को दे सकती है मौका, गेंद और बल्ले दोनों से मचा रहा धमाल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा हासिल करेंगे 2 बड़ी उपलब्धि, सचिन-गेल के ऐतिहासिक लिस्ट में होंगे शामिल!