IPL 2025: जोश हेजलवुड फिट नहीं होते हैं तो RCB इस गेंदबाज को दे सकती है मौका, गेंद और बल्ले दोनों से मचा रहा धमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड फिट नहीं हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब उनके आईपीएल खेलने पर संशय की स्थिति पैदा हो गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shardul Thakur ipl 2025

IPL 2025: जोस हेजलवुड फिट नहीं होते हैं तो RCB इस स्टार गेंदबाज को दे सकती है मौका (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. टीम के 2 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. एक खिलाड़ी इंग्लैंड के युवा आलराउंडर जैकब बेथेल हैं, जिन्हें आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ में खरीदा था. वहीं दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं.

Advertisment

चैंपियन ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर

जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-15 के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक फिट नहीं हुए हैं. वहीं आईपीएल की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद होनी है. ऐसे में उनके खेलने पर संशय की स्थिति पैदा हो गई है. वे आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है.

हेजलवुड फिट नहीं हुए तो शार्दुल को मिल सकता है मौका

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ में खरीदा. अगर वो आईपीएल 2025 में नहीं खेलते हैं तो ये आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा, लेकिन उनकी जगह आरसीबी शार्दुल ठाकुर को अपना साथ जोड़ सकती है. शार्दुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन पिछले कुछ वक्त से शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी में वो मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं. 

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर

शार्दुल ठाकुर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 95 मैचों में 94 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं बल्ले से 37 पारियों में 307 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 12 बार नाबाद रहे हैं. स्ट्राइक रेट 138 से उपर है और टॉप स्कोर 68 है. शार्दुल ठाकुर KKR, DC और CSK जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. अगर IPL 2025 के लिए LSG की टीम उन्हें शामिल करती है तो वे निचले क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करेंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक 30 लाख का है खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: रोहित शर्मा हासिल करेंगे 2 बड़ी उपलब्धि, सचिन-गेल के ऐतिहासिक लिस्ट में होंगे शामिल!

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb Shardul Thakur Josh Hazlewood
      
      
Advertisment