IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक 30 लाख का है खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं जो ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स में 3 ऐसे गेंदबाज शामिल हैं जो टीम के लिए मैज विनर साबित हो सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं जो ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स में 3 ऐसे गेंदबाज शामिल हैं जो टीम के लिए मैज विनर साबित हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rajasthan Royals ipl 2025

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज ( Photo: Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का बीसीसीआई जल्द ही ऐलान कर देगी. वहीं खिलाड़ी जो किसी लीग या नेशनल टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं वो आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले सीजन IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई. इस बार संजू सैमसम की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. राजस्थान में 3 ऐसे भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं जो टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

आकाश मधवाल 

Advertisment

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.20 करोड़ में खरीदा था. आकाश मधवाल ने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. अकाश ने 8 मैचों में 8.58 की इकॉनमी रेट से 14 चटकाए थे. वहीं IPL 2024 में उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो महंगे साबित हुए थे, लेकिन मधवाल के पास अच्छी स्पीड है और वो यॉर्कर फेंकने में भी माहिर हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे पिछले 2 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. देशपांडे ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाए थे. जबकि पिछले सीजन IPL 2024 में उन्होंने 8.83 की स्ट्राइक रेट से 17 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा. तुषार देशपांडे आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा के साथ पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे.

कुमार कार्तिकेय

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुमार कार्तिकेय को 30 लाख में खरीदा. वो पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उन्होंने मुंबई के लिए 12 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन प्रभावित नहीं कर सके. हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. कार्तिकेय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 7.63 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3.78 इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकता है ये स्टार खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई को दिलाई जीत

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: साल 2011 में जो धोनी ने किया अब रोहित शर्मा के पास वो कारनामा करने का मौका, क्या रोहित दोहरा पाएंगे इतिहास?

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rajasthan-royals Tushar Deshpande akash madhwal
Advertisment