IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकता है ये स्टार खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई को दिलाई जीत

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी ने अपना दमदार फॉर्म दिखाया है. इस स्टार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए शानदार शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ajinkya Rahane

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकता है ये स्टार खिलाड़ी (Photo: Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ी अलग-अलग टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से जो खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, अब वो भी फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स का खिलाड़ी भी शामिल है. इस खिलाड़ी ने अब रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच शतक जड़ दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर में श्रेयस अय्यर की कमी पूरी कर सकते हैं. 

Advertisment

अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा को 152 रनों से हरा दिया है. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रहाणे ने इस मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 88 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर चौथे दिन के आगाज के साथ ही अपना शतक पूरा कर लिया. रहाणे ने 180 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.

IPL 2025 में केकेआर का हिस्सा हैं अजिंक्य रहाणे

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ में खरीदा. आईपीएल के पिछले 2 सीजन IPL 2023-24 वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का थे, लेकिन अब आईपीएल 2025 में वो केकेआर का हिस्सा हैं. उनका प्लेइंग 11 में  भी खेलना तय माना जा रहा है. ऐसा होता है तो वो नंबर-3 या फिर 4 पर खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा रहाणे केकेआर की कप्तानी की रेस में भी शामिल हैं.

IPL 2025 के लिए KKR का स्क्वाड

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: साल 2011 में जो धोनी ने किया अब रोहित शर्मा के पास वो कारनामा करने का मौका, क्या रोहित दोहरा पाएंगे इतिहास?

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत के अलावा LSG के पास एक और भरोसेमंद विकेटकीपर, 21 करोड़ किए थे उसपर खर्च

IPL 2025 kkr kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi Ajinkya Rahane
      
      
Advertisment