IND vs ENG: साल 2011 में जो धोनी ने किया अब रोहित शर्मा के पास वो कारनामा करने का मौका, क्या रोहित दोहरा पाएंगे इतिहास?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीत तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीत तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma ODI Records

IND vs ENG: साल 2011 में जो धोनी ने किया अब रोहित शर्मा के पास वो कारनामा करने का मौका (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में आ गए हैं. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में शतक लगाया उससे भारतीय टीम और फैंस काफी खुश हो गए, क्योकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी वाला इतिहास दोहराने का मौका है.

2011 में आखिरी बार वनडे में भारत ने किया था इंग्लैंड का क्लीन स्विप

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो रोहित शर्मा वो कारनामा कर लेंगे जो साल 2008 और 2011 में हुआ था. दरअसल, साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार अपने घर पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड को कई बार वनडे सीरीज में हराया है, लेकिन क्लीन स्वीप नहीं किया है. 

2011 के बाद भारत ने वनडे में इंग्लैंड का कभी नहीं किया सफाया

साल 2013 में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आई थी. तब टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2017 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई. इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया. साल 2021 में इंग्लैंड ने भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीता था.

अब अहमदाबाद वनडे जीतकर रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है. वहीं चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी वनडे मैच होगा. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ उतरना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने बनाए हैं ये 3 रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल पर आया अपडेट, ईडेन-गार्डेन्स में खेला जा सकता है फाइनल मैच

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england
Advertisment