IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब बुधवार को भारतीय टीम इंग्लैड का क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. पिछले मैच में लंबे समय बाद रोहित शर्मा ने शतक लगाया था. अब तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
रोहित शर्मा तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 11 हजार रन पूरे करना का मौका होगा. इस मैच में 13 रन बनाते ही रोहित शर्मा ODI में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे. जबकि रोहित शर्मा 260 पारियों में ही ये आंकड़ा पूरा कर सकते हैं. रोहित अब तक 267 वनडे मैचों की 259 पारियों में 10987 रन बना चुके हैं. वनडे में अब तक सिर्फ 9 बल्लेबाजों ने ही 11 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज होंगे.
रोहित शर्मा के नाम होगा बड़ा कीर्तिमान
इसके अलावा रोहित शर्मा के पास बतौर ओपनर वनडे में 9000 रन पूरा करने का भी शानदार मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा सिर्फ 43 रन बना लेते हैं तो वनडे में बतौर ओपनर 9 हजार रन पूरा कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठें बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली ये कारनामा कर चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
15310 - सचिन तेंदुलकर
12740 - सनथ जयसूर्या
10179 - क्रिस गेल
9200 - एडम गिलक्रिस्ट
9146 - सौरव गांगुली
8957 - रोहित शर्मा*
8648 - डेसमंड हेन्स
8357 - तमीम इकबाल
8156 - सईद अनवर
8053 - हाशिम अमला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक 30 लाख का है खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी 'गोल्डन बैट' के लिए जंग, चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाएंगे दम