/newsnation/media/media_files/2025/02/11/XJs02W6TdMSdV5zDTFq6.jpg)
Champions Trophy 2025: इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी 'गोल्डन बैट' के लिए जंग (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होती. इस बार 8 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग देखने को मिलेगी. वहीं दूसरी तरह बल्लेबाजों के बीच एक और जंग गोल्डन बैट के लिए होगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट अवॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है. चलिए हम आपको इस अवॉर्ड के उन 5 दावेदारों के नाम बता रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन रोहित का खराब फॉर्म ने टीम इंडिया और फैंस की चिंताए बढ़ा दी थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित ने जिस अंदाज में शतकीय पारी खेली उसे देख फैंस खुशी से झूम उठे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की फॉर्म में वापसी गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में वो गोल्डन बैट जीतने की रेस में सबसे आगे हैं.
बाबर आजम (Babar Azam)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को अपने घरेलू मैदानों का भी लाभ मिलेगा. बाबर आजम इस वक्त वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में वो भी बल्ले से कमाल कर सकते हैं और गोल्डन बैट को अपने नाम कर सकते हैं.
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर टिक गए तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. क्लासेन इस वक्त आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5वें नंबर पर है. वो भी गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं.
केन विलियमसन (Kane Williamson)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. टी20 हो या वनडे वो दोनों फॉर्म में कमाल की बल्लबाजी कर रहे हैं. हाल में उन्होंने SA20 लीग में कमाल की कुछ पारी खेली थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जा रही ट्राई सीरीज में विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया. वो जिस फॉर्म में उसे देख उन्हें गोल्डन बैट की रेस से बाहर नहीं किया जा सकता है.
विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड ऐसे भी अच्छा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली की रिकॉर्ड की बात करें तो वो बेहद ही शानदार है. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने 12 पारियों में कुल 529 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 96 रहा है. ऐसे में कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अगर फॉर्म में वापसी करते हैं तो वो भी गोल्डन बैट की रेस में शामिल हो जाएंगे.