Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025 : अगर आप तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो आपको वहां पार्किंग की व्यवस्था, पैदल मार्ग और नए ट्रैफिक प्लान के बारे में जान लेना चाहिए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
महाकुंभ

महाकुंभ Photograph: (News Nation)

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. खासकर माघ पूर्णिमा से पहले आसपास के रास्तों पर जाम कि विकट समस्या खड़ी हो गई है. महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु सोमवार से ही प्रयागराज में जमा होने लगे हैं. भारी भीड़ और भीषण जाम को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठाने को मजबूर है. इस क्रम मे प्रशासन ने माघ पूर्णिमा पर जाम और आपाधापी की स्थिति से बचने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. 

Advertisment

प्रयागराज शहर नो-व्हीकल जोन घोषित

नए ट्रैनफिक प्लान के तहत प्रयागराज शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. प्रशासन ने यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहने का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस दौरान कल्पवासियों के वाहनों को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही वीवीआईपी पास भी कैंसिल कर दिए गए हैं. कार से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाहर ही रोका जा रहा है. उनको वहां से पैदल ही महाकुंभ मेला प्रांगण तक जाना होगा और वहां से वापसी भी पैदल होगी. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में जाना चाहते हैं और आपके मन में पार्किंग, पैदल के रास्ते और प्रशासिक व्यवस्था को लेकर कोई सवाल है तो इस खबर हम आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  Odisha : 3500 किमी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकला उड़ीसा का युवक, श्रीराम का नाम लेते बढ़ रहा आगे

कैसी है व्यवस्था

  • जौनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चीनी मिल झुंसी, पूरेसूरदास गारापुर रोड, समायामाई मंदिर कछार में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 
  • वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महुआ बाग थाना झूंसी, शिवपुर उस्तापुर महमूदाबाद, सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, ज्ञान गंगा घाट छतनाग और नागेश्वर मंदिर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 
  • जो लोग मिर्जापुर से आ रहे हैं, उनके लिए ओमेंक्स सिटी, गजिया, देवरख उपरहार और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • रीवा रोड की तरफ से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मीरखपुर कछार, नव प्रयागम पार्किंग और नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 
  • अयोध्या व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को लिए शिव बाबा पार्किंग में वाहन पार्क करने की सुविधा है. 
  • कानपुर व लखनऊ से आ रहे लोगों के लिए बक्शी बांध कछार, गंगेश्वर महादेव कछार और नागवासुकी पर पार्किंग की व्यवस्था है.  

खबर भी पढ़ें-  Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद, त्रिवेणी तट पर 11 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म

कितना चलना होगा पैदल

प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि प्रयागराज शहर में किसी भी गाड़ी के प्रवेश को अनुमति नहीं मिलेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी शहर के बाहर ही पार्क करनी होगी और महाकुंभ मेले तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना होगा. अगर आप ट्रेन से प्रयागराज आ रहे हैं तो मेल पहुंचने के लिए 5 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा. 

Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela
      
      
Advertisment