/newsnation/media/media_files/2026/01/06/delcy-rodriguez-swears-in-as-interim-president-of-venezuela-2026-01-06-06-44-22.jpg)
डेल्सी रोड्रिगेज बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति Photograph: (X@Libre_Oposicion)
US-Venezuela Conflict: डेल्सी रोड्रिगेज वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्होंने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को वेनेजुएला की संसद के समक्ष अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. बता दें कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. मादुरो को सोमवार को न्यूयॉर्क के कोर्ट में पेश किया गया.
शपथ ग्रहण के दौरान क्या बोलीं डेल्सी रोड्रिगेज?
शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि वह वाशिंगटन के साथ सहयोग करेंगी. उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान सांसदों से कहा कि, उन्होंने ऐसा "सभी वेनेजुएलावासियों के नाम पर" पर किया है. इसके साथ ही डेल्सी ने कहा कि, "मैं अमेरिका में बंधक बनाए गए हमारे नायकों के अपहरण से दुखी हैं." दरअसल, डेल्सी रोड्रिगेज का इशारा मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की ओर था. जिन पर अन्य वेनेजुएला के अधिकारियों के साथ ड्रग्स के आरोप हैं और वे न्यूयॉर्क कोर्ट में मुकदमे का सामने कर रहे हैं.
#Venezuela’s Vice President and Oil Minister Delcy Rodríguez was sworn in as interim president as Nicolás Maduro, ousted by the U.S., appeared in a New York court on drug charges.
— DD News (@DDNewslive) January 6, 2026
A 56-year-old labour lawyer, Rodríguez is known for her close ties to the private sector and strong… pic.twitter.com/iaSNuuoXzv
बता दें कि रोड्रिगेज को उनके भाई जॉर्ज रोड्रिगेज ने शपथ दिलाई, जो वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के नेता हैं. शपथ ग्रहण के दौरान डेल्सी रोड्रिगेज ने अपना दाहिना हाथ उठाकर कहा, "मैं हमारी मातृभूमि के खिलाफ नाजायज सैन्य आक्रमण के बाद वेनेजुएला के लोगों को हुई पीड़ा के लिए दुख के साथ आई हूं. मैं दो नायकों के अपहरण के दुख के साथ आई हूं."
संसद ने की मादुरो की गिरफ्तारी की निंदा
डेल्सी रोड्रिगेज के शपथ ग्रहण के दौरान संसद ने वामपंथी नेता मादुरो की गिरफ्तारी की निंदा की. साथ ही काराकस और दुनिया को झकझोर देने वाले अमेरिकी सैन्य हमले के बाद उनके कार्यवाहक रोड्रिगेज के प्रति समर्थन का संकल्प लिया. राष्ट्रीय सभा के सदस्यों ने रोड्रिगेज को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही. इसके साथ ही डेल्सी रोड्रिगेज के भाई जॉर्ज रोड्रिगेज को संसद अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुन लिया गया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के एक्शन के बाद दो धड़ों में बंटे यूरोपीय देश, जानें किसने किया विरोध और किसने की सैन्य अभियान की तारीफ
वेनेजुएला के वरिष्ठ सांसद फर्नांडो सोटो रोजास ने अपने सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप खुद को दुनिया का अभियोजक, न्यायाधीश और सुरक्षाकर्मी बताते हैं. हम कहते हैं, आप सफल नहीं होंगे. और हम अंततः अपनी पूरी एकजुटता दिखाएंगे ताकि हमारे वैध राष्ट्रपति, निकोलस मादुरो, विजयी होकर मिराफ्लोरेस (राष्ट्रपति भवन) लौट सकें."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us