/newsnation/media/media_files/2025/01/25/JDR3pzM1nBSb4FGA06gu.png)
Chinese FM Wang Yi and US FM Marco Rubio
US-China Relations: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की. इस दौरान चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि कायदे में रहो. चीनी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, वांग यी ने रुबियो से फोन पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप इसी के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने चीनी भाषा का इस्तेमाल किया, इस शब्द को आमतौर पर एक टीचर अपने छात्र और एक बॉस अपने कर्मचारी को व्यवहार सुधारने के लिए कहता है.
US-China Relations: चीन के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं मार्को रुबियो
रुबियो को चीन का कट्टर विरोधी माना जाता है. सांसद के रूप में उन्होंने ड्रेगन के खिलाफ कई बयान दिए हैं. रुबियो चीन के मानवाधिकारों के रिकॉर्ड पर भी सवाल उठा चुके हैं. चीनी सरकार ने 2020 में दो बार उन पर प्रतिबंध लगा चुकी है.
US-China Relations: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
हालांकि, अमेरिका ने चीनी विदेश मंत्री के उस वाक्य का जिक्र नहीं किया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रुबियो ने वांग से कहा कि ट्रंप सरकार चीन के साथ अपने संबंधों में अमेरिका के हितों को बढ़ाएगा. ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीन की बलपूर्वक कार्रवाई पर उन्होंने गंभीर चिंता भी व्यक्त की.
पढ़ें विदेश की अन्य खबरें- अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की सख्ती से बढ़ी भारतीय छात्रों की चिंता, छोड़ने लगे पार्ट टाइम नौकरी
US-China Relations: अमेरिका-चीन के रिश्तों में दरार
अमेरिका ने कई बार चीन को अपने लिए खतरा बताया है. चीन ने भी अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों को अपनी संप्रभुता के लिए खतरा माना है. चीन के खुफिया विभाग ने कहा था कि अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों के एजेंट चीन की जानकारी चोरी करना चाहते हैं.
पढ़ें विदेश की अन्य खबरें- Trump के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, 538 घुसपैठियों-एक आतंकी को किया गया डिपोर्ट
US-China Relations: डोनाल्ड ट्रंप भी कट्टर चीन विरोधी
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. डोनाल्ड ट्रंप भी कट्टर चीनी विरोधी हैं. सामरिक और आर्थिक रूप से चीन को चुनौती देना ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य है.