/newsnation/media/media_files/2025/01/24/2336mBPyD58CA8k9OGxz.png)
Randhir Jaiswal (File)
भारत ने पाकिस्तान की एक बार फिर बखिया उखेड़ दी. भारत ने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की. भारत ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को पालने वाला कौन है. शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के लिए कौन जिम्मेदार है. ये सभी जानते हैं. सीमा पार आतंकवाद रोकने के लिए भारत पाकिस्तान से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता है.
पढ़ें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के बयान के बारे में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कौन बढ़ावा दे रहा है ये पूरी दुनिया जानता है. भारत में आतंकी हमले करने वाले कहां से आ रहे हैं, हम ये सब जानते हैं. सीमा पार आतंकवाद कहां पल रहा है, ये सभी जानते हैं. इसलिए ये कहना कि हम किसी प्रकार का राजनीतिकरण कर रहे हैं तो ये पूर्ण रूप से अप्रांसंगिक है. हम पाकिस्तान से आह्वान करते हैं कि सीमा पार आंतकवाद पर सख्त कार्रवाई की जाए.
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "The whole world knows who is promoting terrorism. In India when we have terror-related attacks, where it is coming from, we all understand the Genesis, the root of cross-border terrorism...To say that we are trying to… pic.twitter.com/6yC7QqsNx0
— ANI (@ANI) January 24, 2025
पाकिस्तानी सेना ने लगाए थे ये आरोप
13 जनवरी को सेना दिवस पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 80 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी हैं. आर्मी चीफ के इसी बयान पर पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा था कि भारतीय सेना का राजनीतिकरण किया जा रहा है.
विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Bangladesh: मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? देश में उठने लगे विरोध के स्वर; इस वजह से उठे सवाल
जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में संसदीय चुनाव और विधानसभा चुनाव हुए. दोनों ही चुनावों में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे साफ है कि स्थानीय आबादी शांति के साथ चल रही है. जम्मू-कश्मीर के नागरिक अब हिंसा से दूर होना चाहते हैं. पाकिस्तान हिंसा संचालित कर रही है.