/newsnation/media/media_files/URfgY4WGnn0mFeKspWOW.jpg)
China Water Bomb: (File Photo)
China Water Bomb: चीन एक बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में इस वजह से पानी, इकोलॉजी और लोगों की आजीविका को गंभीर रूप से खतरा पैदा हो सकता है. दरअसल, चीन तिब्बत के यारलुंग त्सांगपो नदी पर एक बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. नदी ब्रह्मपुत्र के रूप में भारत में प्रवेश करती है और उस पर बड़े पैमाने पर दखलंदाजी लाखों लोगों के लिए सीधा खतरा माना जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की लागत 168 बिलियन डॉलर है. चीन इसकी मदद से हाइड्रोपावर सिस्टम बांधों, जलाशयों, सुरंगों और भूमिगत पावर स्टेशनों के लिए फायदा उठाएगा.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि चीन इस प्रोजेक्ट का इस्तेमाल टिकिंग वॉटर बम के रूप में कर सकता है. चीन संभावित रूप से ब्रह्मपुत्र के पानी को छोड़ने का समय और क्वांटिटी को नियंत्रित कर सकता है. अगर चीन ने अचानक पानी छोड़ दिया तो बाढ़ आ सकती है तो वहीं, लंबे वक्त तक पानी रोकने की वजह से क्षेत्र के बड़े इलाके में सूखा पड़ सकता है.
चीन की ये खबर भी पढ़ें- China on Delhi Pollution: प्रदूषण पर चीन ने भारत को ये क्या कह दिया? AQI तस्वीरें भी साझा कीं
मामले में भारत सरकार ने क्या कहा
मामले में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इसी साल अगस्त में एक बयान जारी किया था. बयान में उन्होंने कहा कि वे ब्रह्मपुत्र नदी पर होने वाली सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने मामले में साफ कहा कि भारत सरकार इस क्षेत्र में भारतीय हितों की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित घटनाक्रमों पर सावधानीपूर्वक नजर रख रही है.
चीन की ये खबर भी पढ़ें- अरुणाचल में जन्मी महिला का पासपोर्ट चीन ने बताया इनवैलिड, भारत ने जताया विरोध, जानें पूरा मामला
चीन ने खारिज की चिंताएं
चीन ने भारत की चिंताओं को खारिज कर दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि निचले देशों पर इससे प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रोग्राम के डायरेक्टर ब्रायन आइलर ने इसे अब तक का सबसे एडवांस्ड हाइड्रोपावर सिस्टम बताया है. हालांकि, उन्होंने इसे जोखिम भरा भी बताया है.
चीन की ये खबर भी पढ़ें- World News: यूक्रेन-गाजा के बाद अब यहां शुरू हो सकता है युद्ध! इस सुपर पॉवर ने झोंकी अपनी सैन्य ताकत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us