/newsnation/media/media_files/2025/11/16/china-taiwan-tension-in-taiwan-strait-g-7-meeting-2025-11-16-21-33-32.jpg)
China-Taiwan Tension (AI)
World News: एशिया के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक ताइवान स्ट्रेट में टेंशन लगातार बढ़ता जा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार सुबह अपने आसपास के समुद्री इलाकों में चीन की 30 सैन्य विमानों, सात युद्धपोतों और एक आधिकारिक जहाज को पकड़ा है. ये गतिविधि ताइवान के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती बन गई है. क्योंकि लगातार चीन की मध्य रेखा को पार करके सैन्य दबाव बढ़ा रहा है.
डर और अनिश्चितता का क्षेत्र में माहौल
ताइवान का कहना है कि शनिवार को भी चीन के 20 सैन्य विमानों और छह युद्धपोत देखे गए थे. 20 में से 17 विमानों ने तो मध्य रेखा को भी पार कर लिया था. दो दिनों में इतनी बड़ी सैन्य मौजूदगी ने क्षेत्र में डर और अनिश्चितता का माहौल बना दिया है. ताइवानी सेना ने कहा कि हम लोग हालात पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हर चुनौती का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं.
बढ़ते तनाव पर जी-7 देशों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कनाडा की अध्यक्षता में हुई जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में किसी प्रकार की जबरन कार्रवाई और एकतरफा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की खतरनाक चालें और वॉटर कैनन जैसे हथकंडों का इस्तेमाल करना गलत है.
ताइवान स्ट्रेट में शांति विश्व के लिए जरूरी
जी-7 ने 2016 के अंतरराष्ट्रीय ट्रिइब्यूनल के फैसले को बड़ा मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता दुनिया की आर्थिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक है. उन्होंने चीन को स्टेटस क्वो बदलने की कोशिश न करने की चेतावनी दी. उन्होंने ताइवान के साथ शांतिपूर्ण संवाद की वकालत की. ताइवान के चारों और चीन की गतिविधि बढ़ रही है. ये साफ है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा जोखिम लगातार बढ़ रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us