World News: यूक्रेन-गाजा के बाद अब यहां शुरू हो सकता है युद्ध! इस सुपर पॉवर ने झोंकी अपनी सैन्य ताकत

World News: एशिया के एक और इलाके में टेंशन पैदा हो सकती है. चीन ने ताइवान स्ट्रैट में अपनी सैन्य ताकत झोंक दी है. पढ़ें पूरी खबर…

World News: एशिया के एक और इलाके में टेंशन पैदा हो सकती है. चीन ने ताइवान स्ट्रैट में अपनी सैन्य ताकत झोंक दी है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
China Taiwan Tension in Taiwan Strait G-7 Meeting

China-Taiwan Tension (AI)

World News: एशिया के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक ताइवान स्ट्रेट में टेंशन लगातार बढ़ता जा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार सुबह अपने आसपास के समुद्री इलाकों में चीन की 30 सैन्य विमानों, सात युद्धपोतों और एक आधिकारिक जहाज को पकड़ा है. ये गतिविधि ताइवान के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती बन गई है. क्योंकि लगातार चीन की मध्य रेखा को पार करके सैन्य दबाव बढ़ा रहा है. 

Advertisment

डर और अनिश्चितता का क्षेत्र में माहौल

ताइवान का कहना है कि शनिवार को भी चीन के 20 सैन्य विमानों और छह युद्धपोत देखे गए थे. 20 में से 17 विमानों ने तो मध्य रेखा को भी पार कर लिया था. दो दिनों में इतनी बड़ी सैन्य मौजूदगी ने क्षेत्र में डर और अनिश्चितता का माहौल बना दिया है. ताइवानी सेना ने कहा कि हम लोग हालात पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हर चुनौती का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. 

बढ़ते तनाव पर जी-7 देशों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कनाडा की अध्यक्षता में हुई जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में किसी प्रकार की जबरन कार्रवाई और एकतरफा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की खतरनाक चालें और वॉटर कैनन जैसे हथकंडों का इस्तेमाल करना गलत है. 

ताइवान स्ट्रेट में शांति विश्व के लिए जरूरी

जी-7 ने 2016 के अंतरराष्ट्रीय ट्रिइब्यूनल के फैसले को बड़ा मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता दुनिया की आर्थिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक है. उन्होंने चीन को स्टेटस क्वो बदलने की कोशिश न करने की चेतावनी दी. उन्होंने ताइवान के साथ शांतिपूर्ण संवाद की वकालत की. ताइवान के चारों और चीन की गतिविधि बढ़ रही है. ये साफ है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा जोखिम लगातार बढ़ रहा है. 

china
Advertisment