China on Delhi Pollution: प्रदूषण पर चीन ने भारत को ये क्या कह दिया? AQI तस्वीरें भी साझा कीं

चीन के दूतावास की एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत का जिक्र किया गया है. इसमें शहरीकारण के कारण वायु प्रदूषण की समस्या को दर्शाया गया है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update

चीन के दूतावास की एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत का जिक्र किया गया है. इसमें शहरीकारण के कारण वायु प्रदूषण की समस्या को दर्शाया गया है.  

चीन के दूतावास की एक सोशल मीडिया पोस्ट भारत के लिए चर्चा का विषय है. चीन की दूतावास प्रवक्ता यू जिंग ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बीजिंग की साफ हवा की तारीफ की और दिल्ली की खराब हवा से तुलना की. उन्होंने लिखा कि चीन और भारत दोनों ही तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण वायु प्रदूषण की समस्या को अच्छी तरह समझते हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने बीजिंग और आसपास के इलाकों की AQI तस्वीरें भी साझा कीं. 

Advertisment

यहां पर हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली और NCR का AQI 447 तक पहुंच चुका था. यह सीधे तौर पर लोगों की सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. जिंग ने पोस्ट किया कि चीन और भारत दोनों ही तेजी से हो रहे शहरीकरण के बीच वायु प्रदूषण की समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हालांकि यह चुनौती जटिल है, लेकिन पिछले एक दशक में चीन के निरंतर प्रयासों से सुधार देखने को मिले हैं.

china air pollution
Advertisment