/newsnation/media/media_files/2026/01/06/xi-jinping-on-us-action-in-venezuela-2026-01-06-13-48-26.jpg)
शी जिनपिंग ने किया वेनेजुएला का सर्मथन Photograph: (Social Media)
China supports Venezuela:वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद दुनियाभर के कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बचान भी सामने आया है. चीनी राष्ट्रपति ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए प्रमुख वैश्विक शक्तियों से अन्य देशों के विकास संबंधी विकल्पों का सम्मान करने अनुरोध किया है.
वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई को लेकर क्या बोले जिनपिंग?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान में शी जिनपिंग के हवाले से कहा है कि, "आज दुनिया एक सदी में अभूतपूर्व परिवर्तनों और उथल-पुथल से गुजर रही है, जिसमें एकतरफा और दादागिरी वाली कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर कर रही हैं."
रिपोर्ट में कहा गया है कि, आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिशेल मार्टिन से बातचीत के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और आयरलैंड दोनों बहुपक्षवाद का समर्थन करते हैं और उन्हें वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए. SCMP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के अधिकार को बनाए रखने और वैश्विक शासन की अधिक निष्पक्ष और संतुलित प्रणाली को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता पर जोर दिया.
इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा के लिए देशों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्थिरता सुनिश्चित करने और शासन संरचनाओं को अधिक न्यायसंगत और तर्कसंगत दिशा में ले जाने के लिए सहयोग जरूरी है.
क्या है वेनेजुएला पर चीन का रुख?
बता दें कि वेनेजुएला का सबसे बड़ा तेल खरीदार और सबसे बड़ा ऋणदाता चीन है. जो हमेशा कहता रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश को बाहरी हस्तक्षेप के बिना आर्थिक संबंध स्थापित करने का अधिकार है. चीन ने कराकास के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं. वहीं वेनेजुएला पर अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच मादुरो सरकार का समर्थन किया है.
चीन ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर गहरा दुख जताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक संप्रभु राज्य के खिलाफ बल प्रयोग की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे कदम अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं जो लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में शांति के लिए खतरा हैं.
वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई की इन देशों ने की निंदा
बता दें कि वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई की कई देशों ने निंदा की है. इनमें चीन के अलावा ब्राजील, रूस, कोलंबिया, मैक्सिको और क्यूबा का नाम शामिल है. इनके अलावा उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने भी अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है. यही नहीं चीन ने वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही मादुरो सरकार का समर्थन व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में फिर हुआ हमला! राष्ट्रपति भवन के पास हुई गोलीबारी, संदिग्ध ड्रोन से मचा हड़कंप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us