US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में फिर हुआ हमला! राष्ट्रपति भवन के पास हुई गोलीबारी, संदिग्ध ड्रोन से मचा हड़कंप

US-Venezuela Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भारी तनाव बना हुआ है. इस बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी की खबर है. इस गोलीबारी से इलाके में फिर से दहशत फैल गई.

US-Venezuela Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भारी तनाव बना हुआ है. इस बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी की खबर है. इस गोलीबारी से इलाके में फिर से दहशत फैल गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Venezuela Caracas Shooting

वेनेजुएला में फिर हुई गोलीबारी Photograph: (Social Media)

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में एक बार फिर से उस वक्त हड़कंप मच गया. जब राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनी गई. ये घटना सोमवार रात हुई. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने राष्ट्रपति भवन (मिराफ्लोरेस पैलेस) के ऊपर कुछ अज्ञात ड्रोनों को भी उड़ते देखा. उसके बाद सुरक्षा बलों ने उन पर गोलियां भी चलाईं.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:00 बजे हुई. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गोलीबारी के वक्त कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

रोड्रिगेज के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद हुई गोलीबारी

बता दें कि गोलीबारी की ये घटना ऐसे समय में हुई है. जब अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सोमवार को ही उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी की घटना सामने आई.

काराकास में बना हुआ है भारी तनाव

अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल राजधानी में स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन यहां भारी तनाव बना हुआ है. डेल्सी रोड्रिगेज के अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद राजधानी में गोलीबारी की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें: US-Venezuela Conflict: ‘मैं बेगुनाह हूं, मैंने कोई अपराध नहीं किया’ अमेरिकी कोर्ट में बोले वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो

बता दें कि सोमवार को निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल हालात काबू में हैं, हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि गोलीबारी की ये घटनाएं देश में चल रहगी राजनीतिक उथल-पुथल से जुड़ी थीं या नहीं.

ये भी पढ़ें: डेल्सी रोड्रिगेज ने ली वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ, निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बताया नायक

World News venezuela US-Venezuela Conflict
Advertisment