/newsnation/media/media_files/2025/09/02/china-news-2025-09-02-12-07-42.jpg)
China News Photograph: (Canva)
चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दंपति के आलीशान अपार्टमेंट में खिड़की साफ करने वालों ने महिला को नग्न अवस्था में देख लिया, जिसके बाद वह मानसिक आघात और अवसाद से जूझ रही है. आपको बता दें कि यह घटना अप्रैल में हुई थी, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, चेंग नामक व्यक्ति और उनकी पत्नी लगभग 10,000 युआन (करीब 1.4 लाख रुपये) किराए पर एक ऊंची इमारत में रह रहे थे. उनका कहना है कि उन्होंने अपार्टमेंट प्रबंधन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से कहा था कि खिड़की की सफाई से पहले उन्हें जरूर सूचित किया जाए. इसके बावजूद, एक सुबह दो कर्मचारी अचानक उनके बेडरूम की खिड़की के बाहर आ गए. उस समय उनकी पत्नी बिना पर्दा लगाए नग्न अवस्था में सो रही थीं.
इस घटना ने महिला को गहरा मानसिक झटका दिया. चेंग का कहना है कि उनकी पत्नी तब से डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही हैं. डॉक्टर ने भी अवसाद की पुष्टि की है. उन्होंने प्रॉपर्टी मैनेजमेंट से सार्वजनिक माफी और मुआवजे की मांग की, लेकिन अब तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. शुरुआत में केवल फल भेजकर एक प्रतीकात्मक माफी मांगी गई थी, उसके बाद प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया.
दंपति ने लिया यह फैसला
चार महीने बाद भी जब दंपति ने जवाबदेही मांगी तो उन्हें केवल अगले लीज अनुबंध पर 600 युआन की छूट की पेशकश की गई. चूंकि वे हर महीने 10,000 युआन किराया देते हैं, इसलिए यह पेशकश उन्हें बेहद कम और अपमानजनक लगी. नाराज होकर उन्होंने अपार्टमेंट छोड़ने का फैसला कर लिया.
यह मामला सोशल मीडिया पर भी बड़ी बहस का विषय बन गया. कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी मैनेजमेंट को दोषी ठहराया, वहीं कुछ ने महिला पर पर्दा न लगाने की गलती मढ़ दी. एक यूजर ने मजाक तक कर दिया कि सफाईकर्मी इतने हैरान हो गए होंगे कि उनकी जान भी जा सकती थी.ऑ
यह भी पढ़ें- Tariff Row: 'टैरिफ से भारत-रूस अलग नहीं हो सकते', अमेरिका के पूर्व NSA की टिप्पणी
यह भी पढ़ें- Indian Army Joint Exercise: इंडियन आर्मी पहुंची अमेरिका, जानें क्या है आखिर इस तरह सेना के पहुंचने का मतलब