/newsnation/media/media_files/2025/01/03/KCod5OwH0GxgLx5u79Vh.png)
China New Virus
China New Virus: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये चीन का है. कहा जा रहा है कि चीन के अस्पताल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मरीजों से भर गया है. चीन में एक साथ कई वायरसों के वजह से अस्पताल और कब्रिस्तान में भरे हुए हैं. HMPV के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा-ए, माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया और कोविड-19 शामिल है.
कोविड-19 के बाद चीन फिर से महामारी का दंश झेल रहा है. सोशल मीडिया पर इस वजह से डर का माहौल है. हालांकि, अब तक किसी भी विश्वसनीय रिपोर्टों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारी या फिर डब्ल्यूएचओ ने किसी भी प्रकार की नई महामारी की पुष्टि नहीं की है और न ही अबतक उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-घूसखोरों की अक्ल आएगी ठिकाने, अब इस नंबर पर आम लोग भ्रष्ट अधिकारी की कर सकते हैं शिकायत
China New Virus: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल का वेटिंग रूम मरीजों से भरा हुआ है. वीडियो में दिख रहे अधिकांश लोगों ने मास्क पहना हुआ है. कई लोग खांसते भी नजर आ रहे हैं. पोस्ट को अब तक 12 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो में अस्पताल के गलियारे में बुजुर्ग दिखाई दे रहा है. पोस्ट में कैप्शन लिखा है- चीन के अस्पताल इन्फ्लूएंजा-ए और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मरीजों से भरे हुए हैं.
⚠️ BREAKING:
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) December 28, 2024
Hospitals in China 🇨🇳 Overwhelmed as Severe "Flu" Outbreak, Including Influenza A and HMPV, Resembling 2020 COVID Surge.
Hospitals in China are overwhelmed as outbreaks of "influenza A" and "human metapneumovirus" resemble the COVID-19 surge from three years ago. pic.twitter.com/mPF6XGjQCY
China New Virus: क्या होता है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?
HMPV ऐसा वायरस है, जिससे सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा दिखाई देते हैं. छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में इसका ज्यादा असर दिखाई देता है. इससे सांस संबंधी समस्याएं होती है. जैसे- बुखार, नाक बंद होना, खांसी, निमोनियो आदि. कोविड-19 की तरह ही HMPV भी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से फैलता है. वायरस से दूषित चीजों को छूने से भी ये फैल सकता है.