चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी एरिका ने रखी अपनी बात, जानें क्या कुछ कहा

Charlie Kirk Murder: ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी एरिका सामने आईं. इस दौरान वह अपने पति को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि चार्ली को अपना जीवन बहुत पसंद था.

Charlie Kirk Murder: ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी एरिका सामने आईं. इस दौरान वह अपने पति को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि चार्ली को अपना जीवन बहुत पसंद था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Charlie Kirk Wife Erica

चार्ली किर्क की पत्नी एरिका Photograph: (X@RapidResponse47)

Charlie Kirk Murder: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशंसक और उनके करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार (10 सितंबर) को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी एरिका सामने आईं. अपने पति को याद करते हुए एरिका भावुक हो गईं लेकिन उन्होंने अपनी बात रखी. अपने पति चार्ली किर्क को याद करते और रोते हुए एरिका ने कहा कि वह उनसे और उनके बच्चों से बहुत प्यार करते थे. एरिका ने कहा कि वे एक आदर्श पति और पति थे.

चार्ली को जीवन से बहुत प्यार था- एरिका

Advertisment

चार्ली किर्क की पत्नी ने कहा कि, "चार्ली को जीवन से प्यार था, उन्हें अपना जीवन बहुत पसंद था. उन्हें अमेरिका से प्यार था, उसे प्रकृति से प्यार था, जिसने उन्हें ईश्वर के करीब आने में मदद की. लेकिन सबसे ज्यादा चार्ली को अपने बच्चों से प्यार था, और वह मुझे पूरे दिल से प्यार करते थे." इसके साथ ही एरिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस का उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया.

एरिका ने कहा, "राष्ट्रपति महोदय, मेरे पति आपसे प्यार करते थे, और उन्हें पता था कि आप भी उनसे प्यार करते हैं. आपकी दोस्ती अद्भुत है." अपने पति की नृशंस हत्या के बारे में एरिका ने कहा कि चार्ली अब "अपने उद्धारकर्ता और अपने ईश्वर" के साथ हैं, वह "एक शहीद का गौरवशाली ताज" धारण करेंगे. एरिका ने चार्ली किर्क की बातों को याद करते हुए कहा कि, चार्ली ने उनसे कहा करते थे कि अगर वह चुनाव लड़ते हैं तो उनका लक्ष्य होगा, अमेरिकी परिवार को पुनर्जीवित करना'.

बुधवार को हुई थी चार्ली किर्क की हत्या

बता दें कि एरिका किर्क ने ये बातें चार्ली किर्क के हत्यारोपी 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद कहीं. माना  जा रहा है कि संदिग्ध ने इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया. ये भी माना जा रहा है कि उसका मकसद किर्क के संदेशों और विचारों के प्रति उसकी नफरत थी. बता दें कि चार्ली किर्क की बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को यूटा वैली यूनिवर्सिटी (UVU) में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार्ली किर्क एक कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता थे और गर्भपात, बंदूक नियंत्रण और नस्लवाद जैसे विषयों पर अपने तीखे विचारों के लिए जाने जाते थे. यूवीयू कार्यक्रम में, किर्क ट्रांसजेंडर सामूहिक गोलीबारी के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी अचानक उन्हें गोली मार दी गई.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी डिबेट के दौरान हुआ हमला

ये भी पढ़ें: चार्ली किर्क की हत्या ट्रंप के लिए क्यों है बड़ा नुकसान, कैसे राष्ट्रपति बनाने में निभाया था अहम रोल

world news in hindi US News in hindi Donald Trump US Shooting Charlie Kirk shot dead Charlie Kirk Murder Charlie Kirk
Advertisment