USMCA Deal: अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैरिफ्स को हटाएगा कनाडा, खुद प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

USMCA Deal: कनाडा ने फैसला किया है कि अमेरिका सामानों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को हटाया जाएगा. खुद कनाडाई प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान किया है. अमेरिका के साथ कनाडा ने डील कर ली है.

USMCA Deal: कनाडा ने फैसला किया है कि अमेरिका सामानों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को हटाया जाएगा. खुद कनाडाई प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान किया है. अमेरिका के साथ कनाडा ने डील कर ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Canada to cut all retaliatory tariff from US under USMCA Deal

USMCA Deal (NN)

USMCA Deal: दुनिया भर में ट्रंप का टैरिफ चर्चा का विषय है. कई देश इससे परेशान हैं. इस बीच, कनाडा अमेरिका के सामानों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को हटाने वाला है. खुद कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसका ऐलान किया है. कार्नी ने ये घोषणा अमेरिका-मैक्सिको और कनाडा समझौते के तहत आने वाले उत्पादों को छूट देने वाले हाल में किए गए फैसले के तहत किया है.  

Advertisment

Tariff Row: ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ के बाद सरकार की हाईलेवल मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता

USMCA Deal: ट्रंप के साथ फोन पर बात करने के बाद किया ऐलान

हाल में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर कार्नी ने बात की थी. बातचीत के एक दिन बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि USMCA समझौते के तहत. कनाडा एक सितंबर से अमेरिकी सामानों पर लगाए अपने जवाबी टैरिफ्स को खत्म कर देगा. उन्होंने बताया कि कनाडा ने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि अमेरिका और कनाडा एक व्यापक ट्रेड डील को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता

USMCA Deal: कनाडा ने अमेरिका के साथ सबसे बेहतर ट्रेड डील किया- मार्क कार्नी

कार्नी ने कहा कि कनाडा ने अमेरिका के साथ एक बेहतर ट्रेड डील की है. ये डील अमेरिका और कनाडा के बीच पहले हुए सभी डीलों से अलग है. खास बात है कि हमारी डील अमेरिका के अन्य देशों के साथ हुई डील से बहुत बेहतर है. कनाडा और अमेरिका ने भारी मात्रा में अपने सामानों के आदान और प्रदान के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को फिर से लागू कर दिया है.  अमेरिका के साथ विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए हम जोर से काम कर रहे हैं. 

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- सेमिडकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे

USMCA Deal: अमेरिका क्यों लगा रहा है टैरिफ, सवाल का कार्नी ने दिया जवाब

कनाडाई प्रधानमंत्री ने अमेरिका-कनाडा और मैक्सिको के बीच हुई USMCA डील को कनाडा के लिए बेस्ट बताया है. हालांकि, अगले साल 2026 में इस डील की समीक्षा की जाएगी. कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों के बाजारों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अमेरिका भारी टैरिफ लगा रहा है.

US Tariff Policy: भारत से 25 प्रतिशत टैरिफ वसूलने का आदेश अमेरिका ने किया जारी, इस तारीख से लागू होगा फैसला

Canada US New Tariff policy Tariff Row
Advertisment