/newsnation/media/media_files/2025/10/19/burqa-likely-to-ban-in-portugal-as-bill-passed-from-parliament-2025-10-19-12-03-49.jpg)
Burqa Ban
Burqa Ban: पुर्तगाल की संसद से एक बड़ा बिल पास हो गया है. संसद ने पुर्तगाल में बुर्का पर बैन लगा दिया है. संसद से तो ये बिल पास हो चुका है. अब बस राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने बाकी हैं. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद पुर्तगाल में भी अन्य यूरोपीय देशों की तरह बुर्का पर बैन लग जाएगा. पुर्तगाल के विपक्षी नेता इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने के लिए उठाया गया कदम बता रहे हैं.
नकाब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Iran: ईरान में बिना हिजाब घूम रही महिलाएं, कार्रवाई से घबरा रहा प्रशासन, मोरल पुलिस को हिंसा भड़कने की आशंका
सिर्फ इन जगहों पर ही बुर्का पहन सकती हैं महिलाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल की संसद ने पब्लिक प्लेसेज पर लिंग या फिर धार्मिक वजहों से बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले एक बिल को मंजूर किया है. बुर्का बैन का प्रस्ताव फार राइट चेगा पार्टी ने संसद में पेश किया था. इस बिल का मकसद बुर्का और नकाब जैसे वस्त्रों को पब्लिक प्लेसेज पर बैन लगाना है. हालांकि, फ्लाइट्स, राजनयिक परिसरों और पूजा स्थलों पर नकाब पहनने की परमिशन होगी.
नकाब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- ईरान के मौलवी ने कहा- हिजाब पहनो, तो लड़की ने उछाल दी उसकी पगड़ी; देखें VIDEO
बुर्का पहनने पर चुकाना होगा भारी जुर्माना
विधेयक में अगर कोई बुर्का पहना मिलता है तो उसे सजा देने का भी प्रावधान है. विधेयक में कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर नकाब पहनने वालों पर 200 यूरो से लेकर चार हजार यूरो तक का जुर्माना लगाया जाएगा. 4000 यूरो भारतीय मुद्रा में चार लाख 10 हजार रुपये से अधिक होता है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अगर ये कानून बनता है तो पुर्तगाली मुस्लिम महिलाओं ने अगर सार्वजनिक जगह पर बुर्का पहना तो उन्हें चार लाख तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
नकाब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Iran: ईरान में सिंगर को मिली 74 कोड़े मारने की सजा, हिजाब विरोध का समर्थन करने का आरोप
नकाब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- UP: हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राएं, प्रिंसिपल ने यूनिफॉर्म का कहा तो लड़कियां बोलीं- हम ऐसे ही आएंगे चाहे नाम काट दो