ईरान के मौलवी ने कहा- हिजाब पहनो, तो लड़की ने उछाल दी उसकी पगड़ी; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर ईरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ईरानी लड़की ने मौलवी की पगड़ी उछाल हो गई. क्योंकि मौलवी ने कहा था कि हिजाब पहनलो.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iran Maulvi and Iranian Girl Controversy in Tehran Airport due to Hijab

Iran Maulvi and Iranian Girl Controversy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक लड़की और एक मौलवी के बीच हुई बहस का है. कहा जा रहा है कि वीडियो ईरान की राजधानी तेहरान का है. वीडियो में लड़की और मौलवी के बीच बात इतनी बढ़ गई कि लड़की हाथापाई पर उतर आई और उसने मौलवी की पगड़ी उछाल दी. 

Advertisment

जानें आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी बिना हिजाब के खुले सिर घूम रही थी. इस दौरान, वहा मौजूद एक मौलवी ने उस लड़की को कहा कि हिजाब पहने और सिर ढंक ले. इस पर ईरानी लड़की भड़क गई. उसने एयरपोर्ट पर मौलवी को सबक सिखा दिया. उसने सबके सामने मौलवी की पगड़ी उछाल दी और उसी से अपने सिर को ढंक लिया. इसके बाद लड़की ने पूरे एयरपोर्ट पर घूम-घूमकर अपना ढंका सिर सबको दिखाया.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

हिजाब को लेकर ईरान में सख्त है कानून

बता दें, ईरान में महिलाओं और हिजाब को लेकर कानून बहुत ही ज्यादा सख्त हैं. ईरान में अगर कोई महिला बिना हिजाब के घूमती है तो उसे सख्त सजा दी जाती है. ईरान ने हिजाब को लेकर हाल में एक कानून लागू किया है. इसके तहत अगर कोई महिला हिजाब के नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे मौत की सजा हो जाएगी. दोषी महिलाओं को जुर्माना भी भरना पड़ता है. उसे कोड़े की सजा और कठोर कारावास की सजा भी हो सकती है. हालांकि ईरान की महिलाओं ने भरपूर विरोध किया और उसे रोक दिया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या तो सेकेंडरी प्लान था, पहला…, पुलिस ने चार्जशीट में किए हैरान करने वाले खुलासे

ईरान में महिलाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें, ईरान में वहां ड्रेस कोड को लेकर लगातार महिलाओं का प्रदर्शन हो रहा है. वे समान अधिकारों की बात के आधार पर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करती रहती हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा

Iran Hijab Law iran hijab Iran Hijab
      
Advertisment