Iran: ईरान में सिंगर को मिली 74 कोड़े मारने की सजा, हिजाब विरोध का समर्थन करने का आरोप

ईरान की सरकार ने एक सिंगर को 74 कोड़े मारने की सजा दी है. सिंगर पर हिजाब उतारने का समर्थन करने का आरोप है. आरोपी के वकील ने सजा मिलने की जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Irani Singer Sentaced for 74 lashes for supporting anti-hijab movement

Irani Singer

ईरान की सरकार शरिया कानून के तहत काम करती है. देश की पूरी सत्ता इसके तहत ही काम करती है. देश में किसी भी अपराध के लिए शरिया कानून के तहत सजा सुनाई जाती है. अब ईरान में एक शख्स को 74 कोड़े मारने की सजा दी गई है. ईरान में 74 कोड़े की सजा पाने वाला ये शख्स ईरानी सिंगर है. इसका नाम मेहदी यारही है. यारही ने अपने एक गाने में हिजाब हटाने के लिए प्रोत्साहित किया था. 

Advertisment

सिंगर के वकील ने दी सजा की जानकारी

सिंगर के वकील जहरा मिनौई ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. वकील ने बुधवार को कहा कि सिंगर मेहदी यारही को ईरानी सरकार के हिजाब कानून के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए सजा सुनाई गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कगि 42 साल के यारही को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था. तेहरान की रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने उसे दो साल और आठ माह की सजा सुनाई. इसके साथ उसे 74 कोड़े मारने की भी सजा दी गई है.

किस आरोप में दी गई थी सजा?

ईरान की सरकारी प्रेस एजेंसी ने 2023 में कहा था कि यारही पर अैध गीत को रिलीज करने का आरोप लगाया है. ये गाना इस्लामिक समाज की नैतिकता और रीति-रिवाजों के खिलाफ है. 

मेहदी यारही ने कौन-सा गाया था गाना?

ईरानी सिंगर यारही को उनके फेमस सॉन्ग रूसारिटो रिलीज करने के चार दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गाने के बोल थे कि अपना स्कार्फ उतारों, सूरज डूब रहा है, अपना स्कार्फ उतारो, अपने बालों को खुला छोड़ो. गाने की अगली लाइन थी कि डरो मत मेरे प्यारे, हंसो, आंसुओं के विरोध करने का वक्त आ गया है. 

ईरान पर लगता रहा है मानवाधिकार के हनन का आरोप

बता दें, ईरान की सरकार पर अकसर मानवाधिकार और महिलाओं के अधिकारों के हनन का आरोप लगता रहता है. हालांकि, ईरान हमेशा इन आरोपों को खारिज करता रहता है.

 

iran hijab
      
Advertisment