रूस की राजधानी मॉस्को में ब्लास्ट, न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत, क्रेमलिन से सिर्फ 7 किमी दूर हुआ धमाका

Moscow Blast: मॉस्को में क्रेमिलन के करीब 7 किमी दूर धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ के अलावा एक अन्य शख्स की मौत हो गई है.

Moscow Blast: मॉस्को में क्रेमिलन के करीब 7 किमी दूर धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ के अलावा एक अन्य शख्स की मौत हो गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nuclear Defense Chief killed

मॉस्को ब्लास्ट में रुस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत (Social Media)

Moscow Blast: रूस की राजधानी मॉस्को में ब्लास्ट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की मौत हो गई है. बता दें कि डिफेंस चीफ किरिलोव को राष्ट्रपति पुतिन का बेहद करीबी माना जाता था. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए बम में हुआ. जांच समिति ने कहा है कि, "रूसी संघ के सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक सुरक्षा बलों के प्रमुख इगोर किरिलोव और उनके सहायक मारे गए हैं."

Advertisment

रूस की समाचार एजेंसी तास ने एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोटक उपकरण की "टीएनटी समकक्ष में लगभग 300 ग्राम की क्षमता थी." रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट की गई तस्वीरों में मलबे से अटी पड़ी एक इमारत का टूटा हुआ प्रवेश द्वार और खून से सने बर्फ में दो शव दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM योगी के आदेश से गदगद हुए UP वाले, करोड़ों लोगों को बिल्कुल फ्री मिलेगा बिजली कनेक्शन, जश्न का माहौल

राष्ट्रपति भवन से सिर्फ 7 किमी दूर हुआ ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि ये धमाका रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन से सिर्फ सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. इस धमाके को लेकर यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने दावा किया है कि इस घटना को उन्होंने अंजाम दिया है.

किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर निकलते वक्त हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब इगोर किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे. तभी पास ही में खड़े एक स्कूटर में जोरदार धमाका हो गया. इस घटना में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में पड़े 269 वोट

हत्या का लिया जाएगा बदला

बता दें कि अक्टूबर में ही ब्रिटेन ने इगोर पर बैन लगा दिया था. तब उनपर ब्रेटन ने यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि किरिलोव की हत्या का बदला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'देश के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी', जयपुर की जनसभा में बोले PM मोदी

Bomb Blast World News blast Russia News Russia World News
      
Advertisment