UP वालों के लिए बड़ी खबर, इस योजना के तहत फ्री मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें क्या प्रोसेस

GOOD NEWS : उत्तर प्रदेश के देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में अब सरकार सभी योजनाओं की समीक्षा कर रही है. ताकि योजनाओं को धरातल पर लाया जा सके. यहां बात रही है फ्री बिजली कनेक्शन की. आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश किन लोगों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा..

author-image
Sunder Singh
New Update
CM-Yogi-Adityanath (145)

GOOD NEWS :  उत्तर प्रदेश में तमाम योजनाओं का धरातल पर लाने का काम तेजी से चल रहा है. यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. यहां बात हो रही है बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई सुगम समाधान योजना की. जिसके तहत बिजली कनेक्शन पात्र लोगों को फ्री में मिल सकेंगे. हालांकि  पहले ही शुरू की जा चुकी है. लेकिन कई लोग पात्र होते हुए भी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना था. आपको बता दें कि सुगम समाधान योजना में आवेदन के लिए कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन करना होगा. जिसके बाद फ्री बिजली कनेक्शन के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम शामिल कर लिया जाता है.  यही नहीं फ्री में ही बिजली का मीटर भी आपके घर लग जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ किस्सा! 18 माह के DA -एरियर को लेकर सरकार का रुक साफ, इस दिन खाते में होगा क्रेडिट! बंटने लगी मिठाई

 क्या है सुगम समाधान योजना 

दरअसल, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां बहुत से ऐसे लोग भी निवास करते हैं जिनके लिए बिजली के कनेक्शन की फीस भऱना भी मुश्किल है. ऐसे में ये तबका बिजली चोरी कर रहा है. जिससे सरकार का बड़ा रवेन्यू  लॅास हो रहा है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सुगम समाधान योजना की शुरुआत की थी. जिसके तहत आप फ्री बिजली कनेक्शन का लाभ पा सकते हैं. सरकार ने इसमें दो कैटेगिरी डिवाइड की हैं. बीपीएल कार्ड धारकों को आवेदन के लिए 10 रुपए जमा करना होगा. साथ ही एपीएल कार्ड धारकों को 100 रुपए की रसीद कटानी पड़ेगी.

ऐसे करें आवेदन

योजना की जानकारी के लिए निकटवर्ती बिजलीघर जाकर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही बिजली कर्मचारियों ने जगह-जगह सुगम समाधान योजना के लिए कैंप लगाए थे. हो सकता है अभी भी कैंप लगे हों, यहां जाकर भी आप इसकी जानकारी पा सकते हैं.  आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर फ्री कनेक्शन का लाभ ले सकते हैं. साथ ही यदि उपभोक्ता पढ़ा-लिखा है तो घर बैठे भी योजना के तहत आवेदन कर सकता है. स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है. साथ ही वह बिजली का बकायेदार न हो. अन्यथा उसका आवदेन रद्द कर दिया जाएगा.

ये डॅाक्यूमेंट जरूरी 

आवेदक के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, बीपीएल या एपीएल कार्ड, पासपोर्ट साइज 2 फोटो आदि डॅाक्युमेंट्स का होना जरूरी है. इन सभी डॅाक्यूमेंट्स को एकत्र करने के बाद आप निकटवर्ती बिजली विभाग के कैंप पर जाना होगा. इसके बाद कुछ औपचारिकता के बाद आपको बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा.

UP Govt CM Yogi free bijli yojana
      
Advertisment