Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा, कई इलाकों में हुई आगजनी

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ट्रिब्यूनल सोमवार को फैसला सुनाने वाला है. लेकिन इससे पहले ही देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है.

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ट्रिब्यूनल सोमवार को फैसला सुनाने वाला है. लेकिन इससे पहले ही देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Violence

शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा Photograph: (Border Guard Bangladesh)

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ट्रिब्यूनल सोमवार (17 नवंबर) को फैसला सुनाएगा. लेकिन इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़क गई. इस दौरान देशभर में कारों में आगजनी की गई, इस दौरान कॉकटेल विस्फोट और सड़क जाम की घटनाएं देखने को मिली. इसके बाद देश के अलग-अलग इलाकों में सेना और पुलिस के अलावा सीमा रक्षकों की तैनाती करनी पड़ी. इस दौरान लोगों ने कई जगहों पर पत्थर फेंककर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

Advertisment

देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस बीच बांग्लादेश में बंद से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी है, क्योंकि बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दायर एक मामले में फैसला सुनाने की तैयारी कर रहा है. यह मामला जुलाई-अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान मानवता के खिलाफ कथित अपराधों से संबंधित है. हालांकि शेख हसीना ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है. शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले बांग्लादेश में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

बता दें कि शेख हसीना की बांग्लादेश अवामी लीग ने रविवार सुबह से पूरे देश में दो दिवसीय बंद की घोषणा की है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी ढाका में यातायात आमतौर पर कम रहा, जबकि कुछ इलाकों में पटाखे फूटने की खबरें आई हैं. वहीं देश के नेताओं ने राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी आम चुनाव देश में स्थिरता बहाल करने में मदद करेंगे.

ढाका में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि स्पेशल ट्रिब्यूनल मानवता के खिलाफ अपराधों पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सोमवार को फैसला सुनाएगा. जिसे देखते हुए राजधानी ढाका समेत देश के कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 2024 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सरकार विरोधी आंदोलनों को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों को हिंसक तरीके अपनाने का आदेश देने का आरोप लगा है. बांग्लादेश के कार्यकारी गृह मंत्री जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि सुरक्षा बलों और अन्य एजेंसियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किया गया है.

शेख हसीना के अलावा इन लोगों पर हैं आरोप

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा कई और लोगों पर भी आरोप हैं. उनमें हसीना सरकार में गृह मंत्री रहे असदुज्जमां खान, तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून पर पांच आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लगा है. इन अपराधों में हत्या, हत्या की कोशिश, उत्पीड़न और अन्य अमानवीय कृत्य  शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में सोमवार को कैसा रहेगा का मौसम का मिजाज? जानिए वेदर रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Nitish Oath Ceremony: पटना का गांधी मैदान बना नो एंट्री जोन, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर लिया फैसला

Bangladesh violence
Advertisment