/newsnation/media/media_files/2024/12/31/tfPcAhul9ttf895wiUcI.jpg)
घने कोहरे में कैसे चलाए कार! Photograph: (Freepik)
IMD Weather Report: उत्तर भारत में सर्दी लगातार बढ़ रही है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मैदानों में रात का तापमान और नीचे कर दिया है. पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में ठंड का असर तेज रहा. मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर और गंभीर शीतलहर दर्ज की गई. वहीं उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी ठंडी हवाओं का असर जारी रहा. पूर्वी राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम रहा.
दक्षिण भारत में एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और अंडमान-निकोबार में आज (17 नवंबर) से 22 नवंबर के बीच बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर तेज बारिश, बिजली चमकने और गरज वाले बादलों की स्थिति बन सकती है. अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में ठंड मजबूत रहेगी, जिसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (16.11.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 16, 2025
मध्य और आस-पास के उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 2-3 दिनों तक शीत लहर की स्थितियाँ जारी रहने की संभावना है, बाद में इसमें कुछ कमी आ सकती है।
YouTube : https://t.co/n6fcv3aI7Z
Facebook : https://t.co/R28Z4qAkUj
भारत का सबसे बड़ा विज्ञान… pic.twitter.com/OE8zuC3gCi
दिल्ली का आज का मौसम और AQI
दिल्ली में सोमवार यानी 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी दिख सकता है. अधिकतम तापमान 24-26°C और न्यूनतम तापमान 8-10°C रह सकता है. हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 5 से 10 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.
रविवार (16 नवंबर) को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 385 के स्तर पर रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. शहर के कई निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज हुई. न्यूनतम तापमान 9°C तक गिर गया और आर्द्रता 81% रही.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में 17 से 21 नवंबर तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने वाला है. हालांकि रात के तापमान में गिरावट के कारण हल्की शीतलहर का अलर्ट जारी है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं. 17 नवंबर से तापमान में कुछ सुधार होने की संभावना है.
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है. कई जगहों पर कोहरे की संभावना है और दृश्यता कम हो सकती है. तेज पछुआ हवा से ठिठुरन और बढ़ गई है. आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. दिन का तापमान 26-30°C और रात का 10-16°C के बीच रह सकता है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में शीतलहर का असर जारी है. शेखावाटी क्षेत्र में ठंड ज्यादा है और तापमान सामान्य से काफी नीचे है. आने वाले दिनों में शीतलहर कमजोर पड़ सकती है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश में तापमान में रिकॉर्ड गिरावट
मध्य प्रदेश में भी ठंड ने जोर पकड़ा है. भोपाल का तापमान 6.4°C तक पहुंच गया. कई जिलों में लगातार 10°C से कम तापमान बना हुआ है. अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी, हालांकि उसके बाद हल्की राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, डॉ. उमर के सहयोगी को किया गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us