Nitish Oath Ceremony: पटना का गांधी मैदान बना नो एंट्री जोन, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर लिया फैसला

Nitish Oath Ceremony: बिहार में जनादेश आने के बाद अब शपथग्रहण की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. पटना के गांधी मैदान में चार दिनों के लिए आम जनता की एंट्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

Nitish Oath Ceremony: बिहार में जनादेश आने के बाद अब शपथग्रहण की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. पटना के गांधी मैदान में चार दिनों के लिए आम जनता की एंट्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Nitish Kumar on bihar development

CM Nitish Kumar Photograph: (social)

बिहार में पटना के गांधी मैदान में एनडीए की नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होने वाला है. अभी तारीख तो तय नहीं हुई मगर तैयारियां अभी तेज कर दी गई हैं. समारोह में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट तैयार हो चुकी है. सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है. इस बार एनडीए को बड़ा जनादेश मिला है. पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम और कुछ चुनिंदा मंत्री शपथ लेंगे.

Advertisment

शपथग्रहण समारोह बुधवार या गुरुवार को हो सकता है. इस पर निर्णय आज यानि सोमवार को पीएम कार्यालय की सहमति पर होगा. 2015 में पहली बार गांधी मैदान में नीतीश ने सीएम पद की शपथ ली थी. उस समय महागठबंधन को 178 सीटों पर जीत मिली थी. शपथग्रहण में देशभर के शीर्ष नेता शामिल हुए थे. नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर रविवार को पटना से दिल्ली तक गतिविधयां तेज हो चुकी हैं. 

आज 20 नवंबर तक गांधी मैदान लोगों के लिए बंद 

गांधी मैदान 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए बंद रहे. शपथग्रहण की तैयाररियों के तहत यह निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन ने इसकी अधिकारिक वजह नहीं बताई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एनडीए सरकार के शपथग्रहण को लेकर गांधी मैदान में बड़ा मंच और हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पीएम और गृह मंत्री समेत कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकती हैं.   

एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत

एनडीए को इस बार बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में उसे 202 सीटें मिलीं. वहीं महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट गया. एनडीए को बड़ी जीत हासिल हुई है. इस बार भाजपा को 89 सीटें और वहीं जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं. दोनों पार्टियों ने 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में दोनों का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर रहा. सीएम नीतीश कुमार बीते कई महीनों से प्रचार में जुटे थे. इसके साथ पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर रैलियां हुईं. वहीं महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर मनमुटाव देखा गया. चुनाव में कांग्रेस 61 सीटों पर खड़ी हुई थी. वह मात्र सीटें ही जीत पाई. ऐसा ही हाल महागठबंधन के अन्य दलों का भी रहा. बताया जा रहा है ​कि परिवार में अंदरूनी कलह भी इस हार का बड़ा कारण है. 

Bihar Election 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment