‘आग के ढेर’ पर बांग्लादेश? कट्टरपंथियों ने 48 घंटे के अंदर लूटे 4 हिंदू मंदिर, पुजारी की बेरहमी से हत्या!

Bangladesh News: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का तांडव थमने का नहीं ले रहा है. अब एक बार उन्होंने हिंदू मंदिरों पर हमला किया. कट्टरपंथियों ने मंदिरों में जमकर लूटपाट की. इतना ही नहीं उन्होंने एक पुजारी की भी हत्या कर दी.

Bangladesh News: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का तांडव थमने का नहीं ले रहा है. अब एक बार उन्होंने हिंदू मंदिरों पर हमला किया. कट्टरपंथियों ने मंदिरों में जमकर लूटपाट की. इतना ही नहीं उन्होंने एक पुजारी की भी हत्या कर दी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bangladesh News

कट्टरपंथियों के टारगेट पर हिंदू मंदिर Photograph: (News Nation)

Bangladesh News: क्या बांग्लादेश ‘आग के ढेर’ पर बैठा है. वहां के मौजूदा हालातों को देख ये सवाल वाजिब लगता है. कट्टरपंथी ऐसा तांडव कर रहे हैं कि हर ओर उनसे पीड़ित हिंदुओं की चित्कार है. कट्टरपंथियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक फिर उन्होंने चार हिंदू मंदिरों में उत्पात मचाया. उनमें जमकर लूटपाट और मूर्तियों को खंडित किया. इतने से भी कट्टरपंथियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने एक मंदिर के पुजारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. ये मंदिर बांग्लादेश के नाटोर इलाके में स्थित था.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: शॉकिंग खुलासा! हिंदुओं को मारने में Pakistan का भी बाप निकला बांग्लादेश, 6 महीने में ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

शेबैत तरुण चंद्र दास था पुजारी का नाम

एक रिपोर्ट के अनुसार, बेरहमी से मारे गए पुजारी की पहचान शेबैत तरुण चंद्र दास के रूप में सामने आई है. वो बांग्लादेश में नाटोर के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित मंदिर में पूजा-अर्जना करते थे.

जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!

बताया गया है कि शेबैत तरुण चंद्र दास हर दिन की तरह ही मंदिर में मौजूद थे. कट्टरपंथियों ने मंदिर में धावा बोल दिया और फिर पुजारी शबैत तरुण चंद्र दास के साथ निर्ममता के साथ मारपीट की. हत्या के बाद कट्टरपंथी मंदिर में लूटपाट कर फरार हो गए. शबैत तरुण चंद्र दास हाथ-पैर बंधी हुई हालात में बेजान मिला.

जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!

इस्कॉन ने की पुजारी की हत्या की निंदा

इस्कॉन कोलकाता ने नाटोर के श्मशान घाट मंदिर में पुजारी शबैत तरुण चंद्र दास की हत्या की निंदा की. उनसे पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार पर तीखा प्रहार किया. इस्कॉन कोलकाता ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल है.

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां हिंदू समेत अन्य सभी अल्पसंख्यक निरंतर यातनाओं और हत्याओं का सामना कर रहे हैं. बता दें कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह बताया कि इस साल 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं.

जरूर पढ़ें: संभल में मिली ऐतिहासिक सुरंग का 1857 क्रांति से क्या कनेक्शन? उठा ऐसे रहस्य से पर्दा, जानकर इतिहासकार भी हैरान!

Latest World News World News Bangladesh bangladesh news Hindus Priest murder temple priest murder bangladeshi hindus problem Hindus and Muslims World News Hindi Latest World News In Hindi Attack on hindus Bangladesh News in Hindi Bangladesh Hindus Crisis Hindus in Bangladesh
Advertisment