/newsnation/media/media_files/2025/07/15/shubhanshu-shukla-at-iss-2025-07-15-08-09-09.jpg)
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज हो रही धरती पर वापसी Photograph: (X@JonnyKimUSA)
Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य क्रू मैंबर्स के साथ मंगलवार को धरती पर वापस लौट रहे हैं. इससे पहले चारों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन सोमवार तड़के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से रवाना हुआ. फिलहाल चारों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में ही हैं और धरती के चक्कर लगा रहे हैं. अब से कुछ घंटे बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान कैलिफ़ोर्निया के तट के पास प्रशांत महासागर में लैंड करेगा.
इस समय धरती पर लैंड करेगा ड्रैगन कैप्सूल
बताया जा रहा है कि कि अगर सबकुछ योजना के तहत रहा तो चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में मंगलवार को दोबारा से प्रवेश करेगा. इसके बाद ये दोपहर करीब 3.01 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा. इस घटना का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
एक्सिओम स्पेस एक्स के हैंडल के अनुसार, एक्सिओम स्पेस वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार) इस स्पलैशडाउन का लाइव प्रसारण शुरू किया जाएगा. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, अंतरिक्ष यान का आगमन अपराह्न 3 बजे निर्धारित है और "इस समय में लगभग 1 घंटे का मार्जिन विंडो है."
The #Ax4 crew has a 22.5-hour journey back to Earth before splashing down off the coast of California no earlier than 4:31 AM CT. Live coverage begins at 3:30 AM CT. https://t.co/jqBjAO4r11pic.twitter.com/Pd2GEOuLWe
— Axiom Space (@Axiom_Space) July 14, 2025
सोमवार शाम को हुई थी अंतरिक्ष यान की अनडॉकिंग
बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान की सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल के अंतरिक्ष-मुखी पोर्ट से अनडॉक की गई. बता दें कि शुभांशु शुक्ला के साथ, एक्सिओम 4 के चार सदस्यीय दल में कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू शामिल हैं.
Dragon and the @Axiom_Space Ax-4 crew are on track to reenter Earth’s atmosphere and splash down off the coast of San Diego at ~2:31 a.m. PT tomorrow.
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025
Dragon will also announce its arrival with a brief sonic boom prior to splashing down in the Pacific Ocean pic.twitter.com/dS3KuHVWdH
पृथ्वी पर पुन वापसी की राह पर अंतरिक्ष यात्री
स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने और सैन डिएगो के तट पर उतरने की राह पर है. ड्रैगन कैप्सूल प्रशांत महासागर में उतरने से पहले एक संक्षिप्त ध्वनि विस्फोट के साथ अपने आगमन की घोषणा भी करेगा."
ये भी पढ़ें: दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों ने किया बवाल, जबरन की कॉकपिट में घुसने की कोशिश
ये भी पढ़ें: Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप