ट्रंप की सिफारिश पर अमेरिकी शिक्षक की घर वापसी, 4 सालों से रूसी जेल में है बंद

डोनाल्ड ट्रंप की सिफारिश पर रूस की जेल से एक अमेरिकी शिक्षक को रिहा किया गया है. अमेरिकी शिक्षक मार्क फोगेल का देश में स्वागत हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump on russia

donald trump (social media)

डोनाल्ड ट्रंप की सिफारिश पर रूस की जेल से एक अमेरिकी शिक्षक रिहा कर दिया गया है. अमेरिकी स्कूल शिक्षक मार्क फोगेल का देश में स्वागत ​हुआ. व्हाइट हाउस ने उनकी रिहाई को कूटनीतिक सफलता की तरह बताया है. 61 वर्षीय मार्क फोगेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रूस से बाहर निकलवाया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप उनसे मिले. ट्रंप के बगल में खड़े होकर फोगेल ने कहा, इस समय मैं खुद को सबसे भाग्यशाली व्यक्ति महसूस कर रहा हूं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: India's Got Latent के विवाद पर बोले समय रैना, कहा- 'मैंने चैनल से सारे वीडियो हटा लिए हैं'

2021 में गिरफ्तार किया गया था

पेंसिल्वेनिया के निवासी फोगेल को अगस्त 2021 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई थी. उनके परिवार और समर्थकों का मानना था कि उनकी हिरासत अन्यायपूर्ण थी. बाइडेन प्रशासन ने दिसंबर 2024 में आधिकारिक तौर पर फोगेल को गलत तरीके से हिरासत में लिया माना था. मगर उन्हें पूर्व यूएस-रूस कैदी आदान-प्रदान में शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: भारत-फ्रांस रक्षा साझेदारी को नई मजबूती: पिनाका मिसाइल और स्कॉर्पीन पनडुब्बी पर बड़ा फैसला

ट्रंप के हमेशा आभारी रहेंगे

फोगेल ने कहा कि वह अपनी रिहाई को लेकर ट्रंप के हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी सराहना की. उन्हें उदार राजनेता बताया. शर्तों को लेकर ट्रंप ने कहा, यह बहुत निष्पक्ष और सही था. उन शर्तों की तरह नहीं जो आपने पिछले कुछ वर्षों में देखे हैं. 

ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक अभियान रैली में किए गए व्यक्तिगत वादे का उन्होंने जिक्र किया है. उन्होंने कहा, मैंने (मार्क फोगेल की) मां को एक रैली देखा था. उन्होंने मुझसे पूछा, अगर आप जीतते हैं तो  क्या आप मेरे बेटे को बाहर निकालेंगे? मैंने ऐसे कर दिखाया और वादा पूरा किया. हमले उसे जल्द बाहर निकाला है. 

Donald Trump
      
Advertisment