India's Got Latent के विवाद पर बोले समय रैना, कहा- 'मैंने चैनल से सारे वीडियो हटा लिए हैं'

'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब शो के ऑर्गनाइजर समय रैना का इस मामले पर बयान आया है. उन्होंने बताया कि सारे एपिसोड हटा दिए है.

'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब शो के ऑर्गनाइजर समय रैना का इस मामले पर बयान आया है. उन्होंने बताया कि सारे एपिसोड हटा दिए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
समय रैना,

समय रैना

समय रैना का मोस्ट पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों से घिरा हुआ है. हाल ही में शो में रणवीर इलाहबादिया नजर आए थे. जहां पर उन्होंने पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी. जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुए थे. उनके साथ ही समय रैना और उनका शो भी जमकर ट्रोल हुआ था. इस मामले में अलग-अलग राज्यों में FIR भी हुई थीं. इसी के साथ यह मुद्दा संसद तक में पहुंच गया था. वहीं अब इस मामले पर समय रैना ने चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisment

'सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए'

अब समय की ओर से इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. समय ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं. मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था. इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था. मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं. उनकी पूछताछ ठीक तरह से हो पाए मैं इसमें पूरी तरह से अपना योगदान देने के लिए रेडी हूं. शुक्रिया.'

स्क्रिप्टेड नहीं होता शो

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर खार पुलिस ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा का भी बयान ले लिया है. अपने बयान में अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने शो के बारे में बताया था कि ये स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें.

जजों को नहीं मिलती पेमेंट

आशीष और अपूर्वा ने कहा था इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई पेमेंट भी नहीं दी जाती है. हालांकि जज शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं. समय रैना देश से बाहर हैं इसीलिए पुलिस उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाई है. वहीं रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खबर थी कि आज पुलिस उनका स्टेटमेंट दर्ज कर सकती है.

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें India Got Latent Show Samay Raina ranveer allahbadia ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahbadia beer biceps Samay Raina Show ranveer allahbadia comment on parents
      
Advertisment