Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में ट्रक-बाइक से टकराई बस, 73 लोगों की मौत; ईरान से आए प्रवासी बस में बैठे थे

Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई है. बस एक ट्रक और बाइक से टकरा गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ है.

Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई है. बस एक ट्रक और बाइक से टकरा गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Afghanistan Bus Accident today 73 People Killed News in hindi

Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब ईरान से लौटे प्रवासियों को ले जा रही एक यात्री बस ट्रक और एक बाइक से टकरा गई. पुलिस और एक प्रांतीय अधिकारी ने एक्सीडेंट की जानकारी दी. घटना अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की है.  

Afghanistan Bus Accident: अफगानियों को लेकर काबुल आ रही थी बस

Advertisment

हेरांत पुलिस ने बताया कि हादसा की वजह बस की लापरवाही है. तालीबानी अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी का कहना है कि बस ईरान से लौटे अफगानियों को काबुल लेकर आ रही थी. ये लोग हाल ही में ईरान से निर्वासित हुए हैं या फिर उन्हें जबरन निकाला गया है. 

ये खबर भी पढ़ें- Khalil Rahman Haqqani: अफगानिस्तान के केंद्रीय मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत, ब्लासट में गंवाई जान

Afghanistan Bus Accident: हेरात के गुजरा जिले में हुआ हादसा

सईदी ने बताया कि सभी यात्री प्रवासी इस्लाम कला नाम की जगह से बस में बैठे थे. हादसा हेरात शहर के बाहर गुजरा जिले में हुआ है. मरने वाले लोगों में ज्यादातर लोग बस के ही यात्री हैं. ट्रक में दो लोग थे और बाइक पर दो लोग सवार थे. 

Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में इस वजह से आम हो गए हैं हादसे

अफगानिस्तान में सड़क हादसे आम बात हो गई है. सड़क हादसे के कई कारण है, जिनमें खराब सड़कें, राजमार्गों पर खतरनाक ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी शामिल है. अफगानिस्तान में अधिकांस बसें पुरानी हैं और टेक्निकल रूप से असुरक्षित हैं. हादसे की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- तालिबानी MEA से भारतीय विदेश सचिव ने की मुलाकात, अफगानिस्तान ने जताया आभार, टेंशन में आया पाकिस्तान

Afghanistan Bus Accident: अफगानिस्तान में 2016 में हुआ था भीषण सड़क हादसा

मई 2016 में अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में कंधार-काबुल हाइवे पर दो यात्री बसें और एक ट्रक की आपस में टक्कर हो गई थी. हादसा इतना खतरनाक था कि हादसे के बाद ही वाहन में आग लग गई थी. बसों में महिलाएं, बच्चे और आम यात्री सफर कर रहे थे. आग लगने के वजह से अधिकांश लोग बाहर नहीं आ पाए थे और जिंदा जल गए थे. हादसे में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी. दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. 

ये खबर भी पढ़ें- Earthquake: पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

afghanistan bus accident
Advertisment