Earthquake: पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आ गया है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश पर्वत श्रृंख्ला था. गनीमत है कि अब तक दोनों देशों में किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है.

Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आ गया है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश पर्वत श्रृंख्ला था. गनीमत है कि अब तक दोनों देशों में किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Earthquake

Earthquake

Earthquake: पाकिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप गुरुवार देर रात 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, ये काफी अतिसंवेदनशील है.

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया ने भूकंप विज्ञान केंद्र का हवाला देते हुए कहा कि इतनी ऊंचाई का भूकंप आम तौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. बुधवार को पेशावर के निवासियों को भूकंप ने झकझोर के रख दिया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमानें पर 4.7 मापी गई है. 

211 किलोमीटर की गहाई पर आया भूकंप

जियो न्यूज के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला थी. भूकंप पर्वत श्रृंख्ला के 211 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न तो पाकिस्तान में और न ही अफगानिस्तान से झटकों के तत्काल बाद कोई नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

 

 

earthquake earthquake news
      
Advertisment