तालिबान के साथ झड़प में 58 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर, पीएम शरीफ ने दी करारा जवाब देने की धमकी

Taliban-Pakistan Clash: पाकिस्तान की सीमा पर तालिबान और पाक सैनिकों के बीच हुई झड़प से सीएम शहबाज शरीफ बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इस बीच उन्होंन कहा है कि अफगानिस्तान को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

Taliban-Pakistan Clash: पाकिस्तान की सीमा पर तालिबान और पाक सैनिकों के बीच हुई झड़प से सीएम शहबाज शरीफ बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इस बीच उन्होंन कहा है कि अफगानिस्तान को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
shahbaz sharif and taliban

तालिबान के हमले पर भड़के पाक पीएम शरीफ Photograph: (X@CMShehbaz and Social Media)

Taliban-Pakistan Clash: पाकिस्तानी सीमा पर तालिबान और पाक सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 58 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है. इसे लेकर अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है. शरीफ ने अफगानिस्तान द्वारा की गई 'उकसावे' की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, जबकि हमलों में 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हो गए हैं. इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने इसे अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन और एयरस्पेस के बार-बार उल्लंघन का बदला बताया है. 

जानें तालिबान के हमले पर क्या बोले शरीफ?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा कि, "पाकिस्तान की रक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर उकसावे का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया जाएगा." उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान अधिकारियों पर "आतंकवादी तत्वों" को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने देने का आरोप लगाया. इस हमले के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने कहा कि कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, लेकिन इस्लामाबाद की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई.

अफगानिस्तान ने लिए पाकिस्तान से हमले का बदला

बता दें कि ये हिंसक झड़प अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाज़ार पर बमबारी का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद हुई है. पाकिस्तान ने इन घटनाओं में अपनी कोई भूमिका स्वीकार नहीं की है. मुजाहिद ने रविवार को काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, अफ़ग़ानिस्तान की सभी आधिकारिक सीमाओं और वास्तविक सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों को काफी हद तक रोक दिया गया है.

 तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने हमलों के बाद कहा कि अगर विरोधी पक्ष फिर से अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है, तो उसके सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा करने और "कड़ा जवाब देने" के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शुरुआत में, दोनों देशों के बीच दो मुख्य व्यापार मार्गों में से एक, तोरखम सीमा पार, बंद रही. उसके बाद रविवार को बताया गया कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के साथ सीमा पार पूरी तरह से बंद कर दी. दोनों देश 2,611 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान ने इसे कभी मान्यता नहीं दी.

ये भी पढ़ें: 'दोहरे मानदंड अपना रहा अमेरिका', ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने किया पलटवार

ये भी पढ़ें: BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान, एक मुस्लिम को भी बनाया उम्मीदवार

Shahbaz Sharif world news in hindi Pakistan Taliban Taliban attacks Taliban Attack
Advertisment