BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान, एक मुस्लिम को भी बनाया उम्मीदवार

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. इस बार बीजेपी ने एक मुस्लिम को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. इस बार बीजेपी ने एक मुस्लिम को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
BJP

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान Photograph: (Social Media)

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की तीन सीटों के लिए होने वाला राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने तीन में से एक सीट पर मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी कर दी. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसके साथ ही एनसी ने दावा किया था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत चल रही है.

Advertisment

बीजेपी ने एक मुस्लिम को भी बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में बीजेपी ने लिखा, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग अधिसूचना के द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इस सूची में अधिसूचना-1 के तहत पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि अधिसूचना 2 के लिए राकेश महाजन और अधिसूचना 3 के लिए सत पाल शर्मा को पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों के नाम का एलान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो दिन पहले की थी नामों की घोषणा

वहीं दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को ही अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हासिल हुई अपनी सीटों के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही चौथी सीट के लिए कांग्रेस से भी बातचीत करने की बात कही है.

ये भी  पढ़ें: 'दोहरे मानदंड अपना रहा अमेरिका', ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने किया पलटवार

ये भी  पढ़ें: Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने चलाईं दर्जनों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

BJP rajya-sabha-election jammu-kashmir BJP In Rajya Sabha Election National confrence
Advertisment