/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई. ये भूकंप शुक्रवार सुबह करीब 3 बजकर 9 मिनट (स्थानीय समयानुसार सुबह 2:39 बजे) पर आया. जिससे देश के कई उत्तरी इलाका दहल गया.
एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने बताया कि इस भूकंप का केंद्र 36.12° उत्तरी अक्षांश और 71.51° पूर्वी देशांतर पर जमीन के नीचे 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. यह स्थान पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां नियमित भूकंप आते रहते हैं.
EQ of M: 5.2, On: 21/11/2025 03:09:12 IST, Lat: 36.12 N, Long: 71.51 E, Depth: 135 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/teLa9W1bfs
अधिक गहराई में आने की वजह से इस भूकंप से नुकसान की संभावना कम है. भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि गहरे भूकंप अक्सर सतह तक पहुंचने से पहले ही अधिक ऊर्जा नष्ट कर देते हैं, जबकि उथले भूकंप ज़्यादा ज़मीनी कंपन पैदा करते हैं.
भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील है. क्योंकि भारत का ये पड़ोसी देश दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय बेल्टों में से एक पर स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं. यह निरंतर टकराव हिमालय को ऊपर की ओर धकेलता है. जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और उत्तरी भारत में लगातार भूकंप का खतरा पैदा करता है.
वहीं पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान सहित कई प्रांत सीधे प्लेट सीमा पर स्थित हैं. इन क्षेत्रों में अक्सर मध्यम से तेज झटके महसूस किए जाते हैं. इसके साथ ही भारतीय प्लेट के किनारे स्थित सिंध और पंजाब भी भूकंपीय जोखिमों का सामना करते हैं, हालांकि यहां आने वाले भूकंपों की तीव्रता काफी कम होती है.
ये भी पढ़ें: SIR को बताया CM ममता ने 'खतरनाक', चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लगाया ये आरोप
ये भी पढ़ें: लुधियाना में एनकाउंटर एक्शन, आईएसआई से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us