/newsnation/media/media_files/2025/11/20/punjab-police-2025-11-20-21-54-53.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (ANI)
लुधियाना में गुरुवार को पुलिस और एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्धों के बीच मुठभेड़ हुई. ये दोनों आरोपी पंजाब में सक्रिय उस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं, जिसका सीधा संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है. पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल लंबे समय से सीमा पार से हथियार मंगा कर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा था.
बड़ी संख्या मिली जिंदा गोलियां
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. जब्त सामान में दो चीन निर्मित ग्रेनेड, पांच अत्याधुनिक पिस्टल और बड़ी संख्या में जिंदा गोलियां शामिल हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, ये हथियार सीमा पार से एक संगठित सप्लाई रूट के जरिए पंजाब में पहुंचाए गए थे. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क का मकसद गैंगस्टरों और छोटे अपराधियों के जरिए टारगेट किलिंग और दहशत फैलाने जैसी गतिविधियों को अंजाम देना था.
पहले भी हुई गिरफ्तारियां
इस मॉड्यूल से जुड़े तीन अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले थे. इन्हीं इनपुट्स के आधार पर लुधियाना में छापेमारी की गई, जहां मुठभेड़ हुई. जांच टीम अब संदिग्धों के डिजिटल रिकॉर्ड, संपर्क सूत्रों और फंडिंग नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट में संकेत हैं कि मॉड्यूल को विदेशों में बैठे संचालकों से आर्थिक मदद मिलती रही थी.
आतंकी नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश
पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य में आतंकी नेटवर्क को दोबारा खड़ा करने की कोशिशों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूरे राज्य में छापेमारी तेज कर चुकी हैं, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े बाक़ी लोगों को जल्द पकड़ा जा सके. पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us