13 साल पहले महिला की जिंदा जलाकर की थी हत्या, अब मिली रूह कंपा देने वाली सजा

अमेरिका में एक महिला को आग लगाकर मारने के मामले दोषी ठहराए गए शख्स को मौत की सजा सुनाई गई. मंगलवार को उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
US Jail

अमेरिका में हत्यारे को मिली मौत की सजा Photograph: (Social Media)

US News: अमेरिका में एक शख्स ने 13 साल पहले एक महिला को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसे अब मौत की सजा दी गई. महिला को जिंदा जलाकर मार डालने वाले व्यक्ति को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई. उसने 13 साल पहले 20 मई के दिन टेक्सास राज्य के डलास में एक दुकान में डकैती डालने की कोशिश की. इस दौरान उसने महिला को आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राधिकारियों के मुताबिक, 49 वर्षीय मैथ्यू ली जॉनसन को हंट्सविले की राज्य जेल में मंगलवार (20 मई) को जानलेवा इंजेक्शन दिया गया.  उसके बाद शाम 6.53 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisment

76 वर्षीय महिला की कर दी थी हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने 20 मई 2012 को डलास उपनगर गारलैंड में 76 वर्षीय नैन्सी हैरिस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. इस मामले में कोर्ट में उसपर दोष सिद्ध हो गया. कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई. नैन्सी हैरिस आग में बुरी तरह से झुलस गई थीं और इलाज के दौरान कुछ दिन उन्होंने दम तोड़ दिया था. हैसिर दुकान में 10 साल से अधिक समय तक काम कर रही थीं. उनके चार बेटे, 11 पोते-पोतियां और सात परपोते-परपोती हैं.

जेल के वार्डन ने जब हत्यारे जॉनसन से उसका अंतिम वक्तव्य पूछा तो उसने पीड़िता के परिजनों की ओर देखा और उनसे क्षमा याचना की. उसने पीड़िता के परिजनों से कहा, "मेरी उन्हें कभी नुकसान पहुंचाने की नीयत नहीं थी." अदालत में जॉनसन ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा था कि, वह नशे में था और इसके चलते उसे अपने कृत्य का सही अंदाजा नहीं हुआ.

जॉनसन ने हैरिस से दुकान में पहुंचकर मागे थे पैसे

अभियोजकों के मुताबिक, जब हैरिस दुकान में काम कर रही थी, तब जॉनसन वहां पहुंच गया. उसके बाद हैरिस के सिर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और पैसे मांगने लगा. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, जॉनसन ने पैसे छीनने के बाद हैरिस को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद दुकान से बाहर चला गया. इस दौरान हैरिस ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, वह दुकान से बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी. लेकिन तब तक वह बुरी तरह से जल चुकी थीं. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया. लेकिन हैरिस गंभीर रूप से जल चुकी थी. इस घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: अगले 48 घंटों में 14 हज़ार बच्चों की होगी मौत, गाजा से अब तक की सबसे बुरी खबर!

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंटरनेशनल मार्केट में ब्रह्मोस की बढ़ी डिमांड, खरीदारों की लंबी कतारें

US News US News in hindi bill for death penalty death penalty
      
Advertisment