LPG Cylinder Price: नए साल के मौके पर तेल कंपनियों ने देशवासियों को सस्ते एलपीजी सिलेंडर की सौगात दी. दरअसल साल के पहले (1 जनवरी) दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो गई. इसके बाद दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए. बता दें कि तेल कंपनियों ने बुधवार को सिलेंडर की कीमतों में 14 से 50 रुपये तक की कटौती की है. इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी सिलेंडर के दाम कम हो गए.
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई गिरावट
हालांकि, ये गिरावट 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: देशभर में ऐसा दिखा नए साल का पहला सूर्योदय, आप भी देखें न्यू ईयर के उगते सूर्य की झलक
अब कहां कितने में मिल रहा 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर
1. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1804 रुपये का हो गया है. जबकि पहले दिल्ली में इसकी कीमतें 1818.50 रुपये थी. इस तरह से आज 19 किग्रा वाले सिलेंडर में कुल 14.50 रुपये की कटौती हुई है.
2. वहीं मायानगरी मुंबई में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की कटौती हुई है. इसके बाद यहां 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 1756 रुपये का हो गया है. जो पहले 1771 रुपये का था.
ये भी पढ़ें: DA Hike: नए साल पर बढ़ गया लाखों कर्मचारियों का DA, अब इतनी मिलेगी सैलरी, बंटने लगी मिठाई
3. जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज 16 रुपये कम हुए हैं. इसके बाद यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1911 रुपये का हो गया है. जो पहले 1927 रुपये का था.
4. जबकि बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम गिरकर 2057 रुपये हो गए हैं. जो पहले 2072.50 रुपये था. यानी यहां 15.50 रुपये की कटौती हुई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देशवासियों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने भी दी नए साल की बधाई
5. उधर चेन्नई में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता होकर 1966 रुपये का हो गया है. जो पहले 1980.50 रुपये का था.
दिसंबर में महंगा हुआ था गैस सिलेंडर
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल हुआ था. तब सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये का इजाफा किया था. यही यही नहीं नवंबर में भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल हुआ था.