/newsnation/media/media_files/2025/06/21/zebra-and-lion-fight-2025-06-21-14-55-57.jpg)
शेर के जबड़ों से ऐसे निकल भागा जेब्रा Photograph: (Social Media)
Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन वाइल्डलाइफ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें शिकारी अपने शिकार को पलक झपकते ही शिकार बना लेते हैं, लेकिन कई बार शिकार करने के चक्कर में शिकार के पसीने छूट जाते हैं. फिर वो शिकारी शेर ही क्यों ना हो. लेकिन हर बार ऐसे नहीं होता कि शेर किसी भी जानवर को आसानी से अपना शिकार बना ले. जंगल का राजा भी शिकार के सामने हार मान लेता है और अपने शिकार को जाता देखकर भी कुछ नहीं कर पाता.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर को जेब्रा का शिकार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता हैकि शेर जेब्रा को पकड़ लेता है और उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करता है. वहीं जेब्रा भी अपनी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ जाता है. उसके बाद जो होता है वह देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
जेब्रा का शिकार करने में छूटे शेर के पसीने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एक शेर ने जेब्रा को पकड़ लिया है. शेर जेब्रा की गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करता है, लेकिन जेब्रा अपनी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ जाता है और पूरी ताकत से शेर के चुंगल से बाहर निकने की कोशिश करता है. शेर भी किसी भी हालत में अपने शिकार को छोड़ना नहीं चाहता. शेर काफी देर तक जेब्रा को जमीन पर गिराकर उसे अपना निवाला बनाने की कोशिश करता रहा है. जेब्रा का शिकार करने के लिए शेर ऐड़ी चोटी का जोर लगा देता है लेकिन उसे जमीन पर नहीं गिरा पाता.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) June 19, 2025
शेर के जबड़े से निकल भागा जेब्रा
उधर शिकारे के चुंगल में फंसने के बाद भी जेब्रा हिम्मत नहीं हारता और लगातार शेर के जबड़ों से निकलकर भागने की कोशिश करता है. शेर कई बार जेब्रा की गर्दन पर लटक जाता है जिससे उसे जमीन पर गिरा ले लेकिन जेब्रा पूरी ताकत से इधर से उधर घूमता रहता है. जिससे शेर उसे अपना निवाला ना बना सके. काफी देर के संघर्ष के बाद जेब्रा शेर को जमीन पर गिरा लेता है और उसे अपने पैरों से दबाने लगता है. जेब्रा की ये चाल काम कर जाती है और शेर घबराकर जेब्रा की गर्दन छोड़ देता है. पलक झपकते ही जेब्रा वहां से भाग निकलता है और शेर अपने शिकार को दूर खड़ा होकर देखता रह जाता है. फिर उसकी हिम्मत नहीं होती कि वह जेब्रा का पीछा करे.
ये भी पढ़ें: सांप ने बाइक के साइलेंसर में ली एंट्री, फिर आगे जो हुआ देख नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें: दो सांपों का संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!