ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
ओडिशा : कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भाजपा आईटी सेल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
क्या आप भी गलत तरीक से धोते हैं हाथ, तो जानिए हाथ धोने का सही तरीका
'अगर तुमने शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी', फराह खान ने बताया कैसा था विवाह को लेकर उनकी मां का रिएक्शन
उत्तराखंड के छह राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, छह साल से निष्क्रिय रहने पर मांगा जवाब
‘तुम से तुम तक’ की आलोचना पर शरद केलकर बोले, ‘कहानियां समाज से निकलती हैं’
बिहार में डबल मर्डर के बाद गरमाई सियासत, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

शेर के जबड़ों से ऐसे निकल भागा जेब्रा, एक झटके में दी मौत को मात, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर को जेब्रा का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी शेर जेब्रा को अपना निवाला नहीं बना पाता. वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर को जेब्रा का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी शेर जेब्रा को अपना निवाला नहीं बना पाता. वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Zebra and Lion Fight

शेर के जबड़ों से ऐसे निकल भागा जेब्रा Photograph: (Social Media)

Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन वाइल्डलाइफ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें शिकारी अपने शिकार को पलक झपकते ही शिकार बना लेते हैं, लेकिन कई बार शिकार करने के चक्कर में शिकार के पसीने छूट जाते हैं. फिर वो शिकारी शेर ही क्यों ना हो. लेकिन हर बार ऐसे नहीं होता कि शेर किसी भी जानवर को आसानी से अपना शिकार बना ले. जंगल का राजा भी शिकार के सामने हार मान लेता है और अपने शिकार को जाता देखकर भी कुछ नहीं कर पाता.

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर को जेब्रा का शिकार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता हैकि शेर जेब्रा को पकड़ लेता है और उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करता है. वहीं जेब्रा भी अपनी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ जाता है. उसके बाद जो होता है वह देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. 

जेब्रा का शिकार करने में छूटे शेर के पसीने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एक शेर ने जेब्रा को पकड़ लिया है. शेर जेब्रा की गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करता है, लेकिन जेब्रा अपनी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ जाता है और पूरी ताकत से शेर के चुंगल से बाहर निकने की कोशिश करता है. शेर भी किसी भी हालत में अपने शिकार को छोड़ना नहीं चाहता. शेर काफी देर तक जेब्रा को जमीन पर गिराकर उसे अपना निवाला बनाने की कोशिश करता रहा है. जेब्रा का शिकार करने के लिए शेर ऐड़ी चोटी का जोर लगा देता है लेकिन उसे जमीन पर नहीं गिरा पाता.

शेर के जबड़े से निकल भागा जेब्रा

उधर शिकारे के चुंगल में फंसने के बाद भी जेब्रा हिम्मत नहीं हारता और लगातार शेर के जबड़ों से निकलकर भागने की कोशिश करता है. शेर कई बार जेब्रा की गर्दन पर लटक जाता है जिससे उसे जमीन पर गिरा ले लेकिन जेब्रा पूरी ताकत से इधर से उधर घूमता रहता है. जिससे शेर उसे अपना निवाला ना बना सके. काफी देर के संघर्ष के बाद जेब्रा शेर को जमीन पर गिरा लेता है और उसे अपने पैरों से दबाने लगता है. जेब्रा की ये चाल काम कर जाती है और शेर घबराकर जेब्रा की गर्दन छोड़ देता है. पलक झपकते ही जेब्रा वहां से भाग निकलता है और शेर अपने शिकार को दूर खड़ा होकर देखता रह जाता है. फिर उसकी हिम्मत नहीं होती कि वह जेब्रा का पीछा करे.

ये भी पढ़ें: सांप ने बाइक के साइलेंसर में ली एंट्री, फिर आगे जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: दो सांपों का संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video Lion Attack lion attack video Lion Viral Video
      
Advertisment