/newsnation/media/media_files/2025/06/19/viral-snake-enters-bike-slincer-2025-06-19-20-05-08.jpg)
सांप का वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. इस वीडियो में एक सांप बड़ी ही सहजता से एक खड़ी बाइक के साइलेंसर में घुसता हुआ नजर आता है. हैरानी की बात यह है कि सांप बिना किसी डर या घबराहट के सीधे साइलेंसर पाइप के अंदर जा रहा होता है.
बाइक की साइलेंसर में घूसा सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक बाइक खड़ी है और तभी वहां एक सांप दिखाई देता है. सांप बाइक के पास पहुंचता है और सीधे उसके साइलेंसर की ओर बढ़ता है. कुछ ही सेकंड में वह पाइप के अंदर वह चला जाता है, यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं.
आखिर सांप ऐसा क्यों करते हैं?
सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे अद्भुत बताया तो कुछ ने इसे खतरनाक करार दिया. कई यूज़र्स ने यह भी सवाल उठाया कि अगर किसी ने बाइक स्टार्ट कर दी होती, तो क्या होगा? सांपों का इस तरह से इंसानी वस्तुओं में घुसना आम तौर पर गर्मी या बारिश के मौसम में देखने को मिलता है, जब वे ठंडी या सुरक्षित जगह की तलाश में होते हैं. स्नेक एक्सपर्ट कहते हैं कि सांप बिल या अंधेरी जगहों को देखकर अपनी जगह बनाने लगते हैं. ऐसे में ये बिल समझकर घूस गया होगा.
ये भी पढ़ें- रेलिंग से बाहर आकर गार्डनिंग करती महिला का वीडियो वायरल, देख लोगो ने पकड़ लिया माथा
सोशल मीडिया पर छाया हुआ वीडियो
फिलहाल इस वीडियो की लोकेशन स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस तरह यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उससे यह साफ है कि लोगों को यह नजारा काफी चौंकाने वाला और असामान्य लगा है. यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि प्रकृति कितनी अप्रत्याशित और रहस्यमय हो सकती है और यह कि सावधानी हमेशा जरूरी है, खासकर जब बात जंगलों या खुले इलाकों की हो.
ये भी पढ़ें- दो सांपों का संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!