/newsnation/media/media_files/2025/06/19/viral-video-mahila-women-gardening-2025-06-19-17-14-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में खतरनाक है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला 14-15वीं मंज़िल की ऊंचाई पर खतरनाक तरीके से गार्डनिंग करती नजर आ रही है.
ऐसे कौन करता है गार्डनिंग?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने फ्लैट की बालकनी की रेलिंग के बाहर खतरनाक ढंग से खड़ी होकर पौधों पानी डाल रही होती है. उसके पैरों के पीछे कुछ नहीं है और ज़रा सा पैर इध-उधर हुआ तो सीधे भगवान के लिए प्यारी हो जाएगी.
इसे कहते हैं पागलपन
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला जिस जगह पर खड़ी है, वह बहुत ही खतरनाक और जानलेवा स्थिति है. नीचे सीधा खुला मैदान है. महिला को देख लोगों ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने इसे महिला की हिम्मत बताया, तो कई ने इसे पागलपन की हद करार दिया.
वीडियो देख महिला लोगों ने किया ट्रोल
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “वो स्त्री कुछ भी कर सकती है.” तो कई लोगों ने इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना और जानलेवा बताया. एक यूजर ने लिखा, “इतनी ऊंचाई पर ऐसी हरकत करना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक है.”
ये भी पढ़ें- अचानक एयरपोर्ट पर ये क्या हुआ, बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा प्लेन
लोगों ने कार्रवाई तक की कर दी मांग
वीडियो पर लगातार मिल रहे रिएक्शन्स से यह साफ है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन गलत हैं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद लापरवाहीपूर्ण हैं. कई यूजर्स ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि लोग बिना सोचे-समझे अपनी जान जोखिम में डालना बंद करें.
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में फाइट, आगे मामला हुआ टाइट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो