अचानक एयरपोर्ट पर ये क्या हुआ, बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा प्लेन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक लॉजिस्टिक वाहन अपने आप चल रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक लॉजिस्टिक वाहन अपने आप चल रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral airport video

वायरल वीडियो एयरपोर्ट Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला सामने आ ही जाता है. कभी कोई फनी क्लिप तो कभी हैरान कर देने वाली घटनाएं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब घटना देखने को मिलती है, जहां एक लॉजिस्टिक गाड़ी बिना ड्राइवर के खुद-ब-खुद गोल-गोल घूमती नजर आती है.

Advertisment

डैमेज कर सकता था प्लेन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक रनवे के किनारे एक लॉजिस्टिक गाड़ी तेजी से चक्कर काट रही है. हैरानी की बात ये है कि उस गाड़ी में कोई ड्राइवर नहीं बैठा होता. वहीं, गाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक एयरक्राफ्ट खड़ा नजर आता है. अगर गाड़ी की दिशा थोड़ी भी बदल जाती और वो विमान से टकरा जाती, तो करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता था.

आखिर में हो जाता है कंट्रोल

हालांकि राहत की बात ये रही कि एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया. एक कर्मी तेज़ी से दौड़कर गाड़ी के पास पहुंचा और उसे नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस वीडियो की तारीख और लोकेशन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो संभवतः कुछ समय पुराना हो सकता है.

वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल

इंटरनेट पर यह क्लिप जमकर वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने इसे एयरपोर्ट मैनेजमेंट की बड़ी चूक बताया है, तो कुछ ने इसे लापरवाही का नतीजा कहा है. वहीं, कुछ लोग इसे देखकर मज़ाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एयरपोर्ट जैसे हाई-सिक्योरिटी और हाई-वैल्यू ज़ोन में सुरक्षा और निगरानी में किसी भी तरह की चूक कितनी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.

ये भी पढ़ें- सिर कटे सांप का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral News Viral Video Viral viral news in hindi
      
Advertisment