/newsnation/media/media_files/2025/06/17/dcoS1iOOQWWPoVC5zBv2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप हिल जाए.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप का सिर कटा हुआ है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सांप फिर भी हरकत कर रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने कटे हुए सिर से भी फन निकालने की कोशिश कर रहा है.
सिर कटे सांप को देख लोगों ने पूछ लिए सवाल
इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है और एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या सिर कटने के बाद भी सांप जिंदा रहता है? वीडियो देखने के बाद कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा सिर कटा सांप किसी इंसान को काट ले तो क्या उसमें ज़हर का असर होगा? क्या ऐसा संभव है कि बिना सिर के भी कोई सांप इंसानों पर अटैक कर सके?
आखिर सिर कटने के बाद कैसे जिंदा?
असल में, सांप की नसें और मसल्स कुछ मिनटों तक सिर कटने के बाद भी प्रतिक्रिया करते रहते हैं. इसका कारण होता है न्यूरोलॉजिकल एक्टिविटी, जो थोड़े समय के लिए जारी रहती है. यही वजह है कि सिर कटने के बाद भी सांप का शरीर हिलता-डुलता रहता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ज़हर का नियंत्रण सांप के सिर में स्थित ग्रंथियों में होता है, इसलिए सिर कटने के बाद अगर वह किसी को काट भी ले तो ज़हर का असर जरूर होगा.
सिर कटा सांप होता है खतरनाक
यानी कि सिर कटने के बाद भी सांप कुछ देर तक खतरनाक हो सकता है. यही वजह है कि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर किसी सांप को मार भी दिया जाए, तो तुरंत उसके पास न जाएं और कुछ समय तक दूरी बनाए रखें. यह घटना और इससे जुड़ी जानकारी हमें यह भी बताती है कि सांपों को लेकर केवल डर नहीं, बल्कि सही जानकारी भी जरूरी है. वायरल वीडियो ने भले ही लोगों को चौंका दिया हो, लेकिन इससे हमें यह सीख जरूर मिलती है कि प्रकृति के रहस्य अभी भी हमारी समझ से परे हैं.
ये भी पढ़ें- शख्स ने दोस्त से लिए थे उधार पैसे, नहीं चुकाए तो हुआ ऐसा कांड