/newsnation/media/media_files/2025/06/17/Dr4sYdgXOD7O7mgMkumY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया कुछ भी दिखा सकती है कटा हुआ सांप, उड़ती हुई बाइक या फिर उधार वसूली के खतरनाक तरीके. जी हां, इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते रो देंगे और साथ ही शायद अपने उधार दिए पैसों की याद में डूब जाएंगे.
उधार लेने वाला हो जाता है गायब
इस वायरल वीडियो में एक युवक अपने अनोखे अंदाज में ये बताता है कि आजकल किसी को उधार देना मतलब खुद को एक “पेंडिंग कॉल” बना देना. यानी पैसा देने के बाद उधार लेने वाला गायब. उधार पैसे लेने वाला व्यक्ति का बड़ा ही कॉमन मैसेज भी होता है कि भाई कल पक्का पैसा दे देंगे. कुछ उधार बाज कहते हैं कि पैसा फंसा हुआ निकलते ही आपको देंगे. ना जाने कितने बहाने होते हैं. तो चलिए इस वीडियो में कैसे शख्स अपना पैसा निकलता है, ये जानते हैं.
दोस्तों के साथ ऐसा प्लान
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक युवक अपने ही दोस्त को सिर्फ इसलिए टारगेट करता है क्योंकि उसने उसके पैसे नहीं लौटाए. वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान करता है और फिर कैसे पैसे निकालता है. अपने ही दोस्त को घेर पूरा प्लान बनता है और फिर उधार पैसे निकाले जाते हैं. लेकिन ठहरिए. इससे पहले कि आप पुलिस को कॉल करें, बता दें कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. मगर मजे की बात ये है कि इसमें जितनी कॉमेडी है, उतना ही सच भी छुपा है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, “भाई तूने तो आंखें खोल दी. कल से हम भी अपने उधारी वाले लिस्ट बनाकर प्लानिंग शुरू कर देंगे.” वहीं एक और यूज़र बोला, “भाई हम तो दोस्त को पीट दिए लेकिन फिर भी पैसा नहीं मिला.
क्या करें अब?”किसी ने लिखा, “यार अब उधार लेने से ज़्यादा डर उधार देने में लगता है.” आज की दुनिया में पैसा देना आसान है, लेकिन वापस लेना भगवान भरोसे है. तो अगली बार जब कोई बोले “भाई थोड़ा उधार दे दो”, तो इस वीडियो को दिखा देना शायद हंसी-हंसी में उनका मन बदल जाए.
ये भी पढ़ें- “हमारे अंकल MLA हैं”, उत्तराखंड में स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडई पर पुलिस ने दिखाई सख्ती