/newsnation/media/media_files/2025/06/18/viral-flight-fight-video-2025-06-18-22-06-19.jpg)
वायरल फ्लाइट फाइट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां हर पल कुछ नया देखने को मिल जाता है. यहां कभी हंसी-मजाक से भरे वीडियो सामने आते हैं तो कभी ऐसे दृश्य जो लोगों को चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहली नजर में यह वीडियो काफी हैरान करने वाला लगता है, लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो लोगों की सोच बदल गई.
नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई
दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट के अंदर एक महिला और एक पुरुष के बीच जबरदस्त बहस हो रही है. महिला अपनी सीट छोड़कर उस आदमी के ऊपर चिल्ला रही होती है, वहीं आदमी भी गुस्से में महिला को जवाब दे रहा होता है. दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ जाता है कि एयर होस्टेस को बीच-बचाव करना पड़ता है. वीडियो में फ्लाइट का माहौल काफी अशांत दिखाई देता है और ऐसा लगता है जैसे कभी भी स्थिति हाथ से निकल सकती है.
क्या फर्जी लड़ाई थी?
लेकिन जब इस वीडियो को गौर से देखा गया, तो कुछ ऐसी बातें सामने आईं जो यह साबित करती हैं कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. दरअसल, यह वीडियो एक ट्रेनिंग सिचुएशन का हिस्सा है, जिसमें यह सिखाया जा रहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स या क्रू मेंबर्स को ऐसे तनावपूर्ण हालात में कैसे रिएक्ट करना चाहिए.
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि शुरुआत में लगा यह कोई असली घटना है, लेकिन बाद में फ्लाइट की विंडोज़ और कैमरा एंगल को देखकर समझ में आया कि यह एक एक्टिंग है.
इस घटना ने यह जरूर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है वह जरूरी नहीं कि सच ही हो. किसी भी वायरल कंटेंट को शेयर या उस पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई को जानना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- अचानक एयरपोर्ट पर ये क्या हुआ, बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा प्लेन